जय जय जय हनुमान गुसाई कृपा करौ गुरूदेव की नाईं।
•ज्येष्ठ के चतुर्थ मंगलवार पर रही भण्डारे की धूम व वरिष्ठ जन हुए सम्मानित
दिनेश तिवारी
शुकुल बाजार ,,अमेठी। हनुमत भक्तजनों द्वारा ज्येष्ठ मास के चतुर्थ मंगलवार को अनेक स्थानों पर शरबत वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया सुबह से ही कस्बा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ रही जो सायंकाल तक चलती रही भक्तों द्वारा कहां जा रहा था कि जय हनुमंत संत हितकारी ,सुन लीजै प्रभु अरज हमारी , मंगल मूरति मारूति नंदन सकल अमंगल मूल निकंदन ओर केवल हनुमत भक्तजन ही दिखाई दे रहे थे कस्बा शुकुल बाजार स्थित प्रमुख चौराहों पर राहगीरों को तपती दुपहरी में शरबत पिलाकर उनका गला ठंडा किया गया प्रमुख कार्यक्रम पतंजलि प्रतिष्ठान पूरे रामदीन पर विहिप जिला उपाध्यक्ष अवधेश मिश्र की ओर से आयोजित किया गया जिसमें विहिप कार्यकर्ता सहित अन्य हनुमत भक्तों का सहयोग रहा इस अवसर पर वरिष्ठ जनों को श्री मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया।इसी क्रम में ग्राम रहमतगढ़ में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें शिव भवन अशर्फीलाल राम मनोहर ठेकेदार रामजी तिवारी सुरेंद्र तिवारी अनूप तिवारी रामकुमार हेमराज सहित अन्य हनुमत भक्तों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी प्रदान की और प्रसाद रूप में पूडी सब्जी का वितरण किया गया इसी प्रकार रामकुमार मिष्ठान व भोजनालय पर उद्घाटन व विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया गया क्षेत्र के महोना ऊंचगांव फुंदनपुर कटरा चौराहे पर में चतुर्थ बड़े मंगलवार पर भंडारे के रूप में प्रसाद वितरित किया गया गौरतलब है कि ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बड़े मंगलवार की संज्ञा देते हुए इस पर भक्तजन हनुमान जी के प्रति श्रद्धा का भाव व्यक्त करते हुए दान पुण्य अर्जित करने हेतु शरबत वितरण व भंडारे का आयोजन करते हैं क्षेत्र के ग्रामीण स्थानों से भी ज्येष्ठ मास के चतुर्थ मंगलवार पर विविधि आयोजन की जानकारी प्राप्त हुई है ।