कानूनगो का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, प्रशासन में मचा हड़कंप!
शाहजहाँपुर:उ०प्र०:१२ जून १९
(न्यूज़ वाणी ब्यूरो इमरान सागर)
प्रदेश में योगी सरकार जहां सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, वहीं जिला प्रशासन के मातहत उसको पलीता लगाने मे जुटे हैं!
ताजा मामला शाहजहांपुर जिले की तहसील तिलहर से सामने आया है, जहां एक कानूनगो का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कानूनगो किसानों से काम करने के एवज में रिश्वत लेता दिखाई दे रहा है! वीडियो सामने आने के बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया है!
पूरा मामला शाहजहांपुर जिले की तिलहर तहसील का है! जहां रजिस्ट्रार कानूनगो राम अवतार अन्नदाता यानी किसान से मामूली से सरकारी काम के लिए खुलेआम रिश्वत लेता दिखाई दे रहा है! बेखौफ कानूनगो राम अवतार तहसील मे ही प्राइवेट कर्मचारियों को रखता है जो रिश्वत का पैसा अपने हांथ में लेते है!
दुर्भाग्य की बात है जहां राज्य सरकार किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में जोरशोर से जुटी हुई है, वहीं तहसील परिसर में निचले तबके का आदमी छोटे-छोटे कामों के लिए रिश्वत देने को मजबूर है!
कानूनगो का रिश्वत लेते ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा जिसमें तत्काल कारवाही की मांग की! ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए अपर जिला अधिकारी बित्त नरेंद्र सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है इस पर तत्काल जांच करके कार्यवाही की जाएगी!