शिरडी साईं धाम मंदिर परिसर में भव्य कलश यात्रा के साथ महायज्ञ व श्री राम कथा प्रारम्भ।
• साईं पालकी यात्रा दर्शन व महाप्रसाद वितरण 21 जून को
ब्यूरो दिनेश तिवारी
शुकुल बाजार, अमेठी । क्षेत्र के धनेशा राजपूत पूरे बड़गाइन में स्थित शिरडी साईं धाम मंदिर की नवीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष गुरुवार से भव्य शोभा कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व संगीतमयी राम कथा प्रारंभ हो गई है साईं धाम मंदिर के व्यवस्थापक महेंद्र कुमार शुक्ल बबलू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के यज्ञाचार्य के रूप में श्री पवन जी महाराज टीकरमाफी व संगीतमय राम कथा नैमिषारण्य से पधारे कथा व्यास पंडित मिथलेश जी महाराज के मुखारविंद से भक्तों को रसपान कराया जाएगा कथा का समापन 19 जून व पूर्णाहुति 20 जून को संपन्न होगी इसी क्रम में 21 जून को प्रातः 7 बजे से श्री साईं पालकी यात्रा निकाली जाएगी जो हजारों भक्त जनों के साथ पूरे कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकाली जाएगी इसी दिन सायं काल महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है उन्होंने बताया कि श्री साईं धान की वर्षगांठ के अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों हेतु सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं व्यवस्थापक ने सभी भक्तजनों से श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ में सम्मिलित होते हुए कथा का रसपान करने व महाप्रसाद ग्रहण करने की अपील की, शोभा यात्रा स्थानीय प्राचीन हनुमान मंदिर शिव पार्वती धर्मशाला होते हुए गोमती नदी रीछ
घाट पर जाकर जल कलश भरण किया गया विशाल शोभायात्रा में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र शुक्ला उदय नारायण मिश्रा हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश तिवारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला रानू शुक्ला रमेश चंद्र गिरी शुभम शुक्ला ग्राम प्रधान धनेशा राजपूत विजयलक्ष्मी शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भक्तजनों ने प्रतिभाग किया ।