समाजसेवी महिलाओं ने लोगों को पिलाया शरबत खिलाया तरबूज।
—– मीठा ठंडा शरबत पीकर लोगों को मिला सुकून
बिंदकी फतेहपुर
समाजसेवी महिलाओं ने एक काउंटर लगाकर आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया। महिलाओं ने बाइक कार सवार के अलावा बसों में बैठे यात्रियों को भी रोक कर मीठा शरबत पिलाया और तरबूज खिलाया। उमस भरी गर्मी में शीतल मीठा शरबत पीकर और तरबूज खा कर लोगों ने राहत महसूस किया।
नगर के कुंवरपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस के पास गुरुवार को एक दर्जन समाजसेवी महिलाओं ने काउंटर लगाकर सुबह 10:00 बजे से मीठे ठंडे शरबत तथा तरबूज का वितरण शुरू किया। जो भी राहगीर निकल रहे थे महिलाएं उनको रोक रोक कर मीठा ठंडा शरबत पिला रही थी इसके अलावा तरबूज भी दिया जा रहा था। उमस भरी गर्मी में जिसने भी मीठा ठंडा शरबत पिया और मीठा तरबूज खाया उसको सुकून मिला और कार्यक्रम करने वाली महिलाओं को धन्यवाद दे रहे थे। महिलाएं आने जाने वाले पैदल यात्रियों के अलावा बाइक तथा कार सवार लोगों को रोककर मीठा शरबत तथा तरबूज दे रही थी। यहां तक कि जो भी प्राइवेट बसें निकल रही थी उनको रोककर उन में बैठी सवारियों को भी ठंडा मीठा शरबत और तरबूज खिलाया गया। समाजसेवी महिलाओं द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम को सभी लोग सराह रहे थे। इस मौके पर स्वेता देवी रामादेवी मधु सिमरन देवी प्रतीक्षा देवी कोमल देवी के अलावा प्रेम बाबू ओमर हिमांशु संचित राजकुमार मुन्ना शिवांशु सहित तमाम लोग मौजूद रहे