ऊंचाहार: मारपीट में करीब आधा दर्जन घायल।
रायबरेली ब्यूरो। रिपोर्ट-(ज़ुबैर खान) थाना ऊँचाहार क्षेत्र में आपसी विवाद में सीमा देवी पत्नि इंद्रपाल निवासिनी ग्राम सबीसपुर थाना ऊंचाहार ने शुक्रवार को कोतवाली ऊंचाहार में शिकायती पत्र देते हुवे आरोप लगाया कि गांव के ही प्रांसू पुत्र देवराज, रहीपाल पुत्र राजाराम, सुमन पत्नि देवराज,सोनी पत्नि तुलसीराम,प्रीति पुत्री तुलसीराम, गुरुवार करीब शाम चार बजे नशे की हालत में बेबात मार पीट काटने लगे और ईंटों,लाठी, डंडों से मेरा पीटा तथा छीना झपटी में पीड़िता सीमा देवी के पक्ष कि एक महिला के नाक की कील भी उनके विपक्षी छीन ले गए। वहीं जानकारी प्राप्त हुई कि दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि मामला पानी भरने का है। और दूसरे पक्ष के लोग जब पानी भरने गए थे तब सीमा, रानी, आदि ने पानी नहीं भरने दिया जिस बाबत मामला मारपीट तक पहुंच गया। सीमा की माने तो दूसरे पक्ष के लोग नशे में थे। और क्रूरता तो ये आरोप बयान कर रहा हो जो हम आपको बताने जा रहे हैं पीड़िता सीमा देवी का कहां है कि जब वो कोतवाली में मामले की शिकायत करने अाई थी तो आदित्य,10वर्ष शिवांशु 8 वर्ष दीपांशु 3 वर्ष घर पर थे और तब प्रीति पुत्री तुलसीराम द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों को मरा गया जो वास्तव में क्रूरता दर्शाता है हालांकि मामला वास्तव में क्या है ये जांच का विषय है फिलहाल दूसरे रहीपाल पक्ष की तरफ मिले प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने इंद्रपाल आदि पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है वहीं सीमा देवी पत्नी इन्द्र इंद्रपाल ने भी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है और जांच कर न्याय मांगा है। आपको बता दें कि दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोट अाई है। जिनमें से कुछ। का तो सरकारी मेडिकल कराया गया है। समाचार संकलन होने तक सीमा आदि का मेडिकल नहीं हुआ था। और नहीं आग्रिम कार्यवाही हुई थी।