टीका लगाने के नाम पर जिला अस्पताल में मांगी जारी मोटी घूस!

टीका लगाने के नाम पर जिला अस्पताल में मांगी जारी मोटी घूस!

शाहजहाँपुर:उ०प्र०:१४ जून १९
(न्यूज़ वाणी ब्यूरो इमरान सागर)

जहाँ एक ओर जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का रूप देकर मरीजो को अधिक सुवाधाएें देने का प्रयास किया जा रहा है तो वही कर्मचारियों द्वारा टीका लगाने के नाम पर मोटी घूस लेने के मामले सामने आ रहे हैं!

जिला अस्पताल से एैसा ही एक धूस लेने का मामला फिर सामने आया है! जिला अस्पताल के टीका करण विभाग में एक महिला कर्मी का टीका लगाने के नाम पर तीन सौ रुपये घूस लेने का वीडियों वायरल हो गया!

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल स्थित महिला कर्मी स्नेहलता द्वारा मरीज के फंसी कॉपर टी निकालने के घूस के रूप में तीन सौ रूपये लेने का वीडिया वायरल हो रहा है! बताया गया कि जिला अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मी स्नेहलता मोटे वेतन के रूप में सरकारी खजाने से जहाँ वेतन ले रही हैं तो वही अस्पताल में आने बाले मरीजो और उनके तीमारदारो से विशेष सुविधाए देने के नाम पर मोटी घूस लेकर अपनी तिजोरी भरने में लगी हैं!

सूत्र बताते हैं कि जिला अस्पताल पर घूस मामलो में प्रशासनिक स्तर से अनेको सख्तियाँ होने के बाद भी कर्मचारी मरीजो का उत्पीड़न का कोई न कोई बहाना निकालने में काफी निपुण हो चुके हैं जिसके कारण वे शासन प्रशासन की आँखो में आसानी से धूल झोकने में कामयाब होकर ऊपरी कमाई करने के नाम पर मरीजो और उनके तीमारदारो की जेबे खाली करने में लगे हैं!

Leave A Reply

Your email address will not be published.