बिग ब्रेकिंग: यूपी के डीजीपी के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ा रही है यूपी पुलिस पत्रकारों के पे लगातार कर रही हमले।
बिग ब्रेकिंग: यूपी के डीजीपी के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ा रही है यूपी पुलिस पत्रकारों के पे लगातार कर रही हमले।
यूपी डीजीपी का आदेश था कि यूपी पुलिस पत्रकारों की करेगी थाने में आने पर इज्जत , मगर अब चल रहा है उल्टा दे रही है पुलिस डंडा
रिपोर्टर असजद चौधरी
जनपद हापुड़→ क्या खता कर डाली यूपी के पत्रकारों ने जो करते थे सबको हाईलाइट आई है उन पर नई मुसीबत बनकर पुलिस का ड़डा , कर रहे हैं पत्रकार कवरेज मगर खा रहे हैं पुलिस का डंडा , कहीं पर की जा रही है लिमिट से ज्यादा अभद्रता कहीं पर कर रहे हैं पुलिस वाले पत्रकार को अंदर सिर्फ एक सच्चाई दिखाने के लिए जो चौथा स्तंभ कहा जाता है आई है उसी पर मुसीबत वह भी मान्य योगी जी के राज के अंदर , कहीं पर शराब की कवरेज करने जाते हैं तब भी डंडा क्योंकि वह सच्चे दिखा रहे हैं इसलिए डंडा है आखिर कब तक सहन करेंगे पत्रकार इस चीज को क्या गुनाह कर डाला पत्रकारों ने सच्चाई को दिखा कर हिंदुस्तान में चारों तरफ पत्रकारों पर आई है आफत , लगा रही है यूपी पुलिस डीजीपी के आदेश को सरेआम पलीता आखिरकार कब तक चलेगा ऐसा, इस मामले के प्रति ले सकती है मीडिया कोई बड़ा एक्शन, जिसके प्रति कोई नहीं सोच सकता हो सकता है ऐसा बड़ा एक्शन, जब पत्रकार बंधुओं के प्रति कोई एक्शन नहीं लेगा तो पत्रकार खुद भी ले सकते हैं अपना एक्शन पड़ सकता है वह मामला महंगा , गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में कवरेज के दौरान शराब माफियाओं ने पत्रकारों पर किया खुलकर हमला बिना किसी डर या भय के शराब माफियाओं ने लाठी-डंडे धारदार हथियारों से दो पत्रकारों को कर दिया घायल जिसके प्रति पत्रकारों में भारी गुस्सा और रोष है दोनों घर पत्रकारों को मेरठ रेफर कर दिया गया है दोनों पत्रकार कच्ची शराब की कवरेज करने गए थे जिसके बदले में मिला शराब माफियाओं का डंडा वह खून खराबा वोभी धारदार हथियार से , लगती है गढ़ कोतवाल और आबकारी की मिलीभगत । मामले को देखते हुए नहीं कर पा रहे थे गढ़ कोतवाल मामला दर्ज , मामला हाईलाइट होते देख किया गढ़ कोतवाली मुकदमा दर्ज ।