धनुष यज्ञ व पूर्ति विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर हिन्दु महासभा ने की बैठक

फतेहपुर। अखिल भारत हिन्दु महासीाा की मासिक बैठक मे जिला पूर्ति कार्यालय मे व्याप्त भ्रष्टाचार एवं 17 मार्च से होने वाले धनुष यज्ञ के आयोजन को लेकर चर्चा की गयी।
सोमवार को पटेल नगर स्थित कैम्प कार्यालय मे अखिल भारत हिन्दु महासभा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राम गोपाल शुक्ला की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने शिरकत की। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि जिला पूर्ति कार्यालय मे भ्रष्टाचार की वजह से गरीब वंचित पात्र लोगों के गृहस्थी राशन कार्ड नही बनाये जा रहे। उन्होनें कहा कि यदि विभाग द्वारा सुधार नही किया जाता तो महासभा धरना प्रदर्शन कर आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। वहीं धनुष यज्ञ के आयोजन पर कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14वीं बार धनुष यज्ञ का आयोजन आगामी 17 मार्च से किया जायेगा जो कि पटेल नगर स्थित हनुमान मंदिर मे सम्पन्न किया जायेगा। इस मौके पर महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.