हत्या के आरोपियों की नहीं हो रही गिरफ्तारी,न्यायालय के आदेश के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही।
हत्या के आरोपियों की नहीं हो रही गिरफ्तारी,न्यायालय के आदेश के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही।
रायबरेली ब्यूरो। रिपोर्ट-(ज़ुबैर खान) दरअसल यह पूरा मामला 2016 का है ,इसमें प्रार्थिनी अर्चना पत्नी स्व.चन्द्रभान निवासिनी पूरे फक्कड़ मजरे रघुनाथपुर कटेली थाना भदोखर जनपद रायबरेली ने न्यायालय से यह गुहार लगाई थी कि उसका विवाह चन्द्रभान पुत्र राजाराम निवासी पूरे मुंशीमजरे टेकरी दांदू थाना डीह जनपद रायबरेली के साथ हुआ था, प्राइथिनी का पति मझलिहा थाना डीह में खुदरा पेट्रोल और डीजल आदि की दुकान करता था और अपने व्यापार को बढ़ाने हेरु उसे पैसों की आवश्यकता थी इसका जिक्र उन्होंने अपने भाइयों से किया था किंतु कोई भी भाई उसकी मदद करने को तैयार नही था जिस कारण वह पैतृक संपत्ति में बटवारा करना चाहता था,इसी कारण उसके भाई लोग उससे नाराज थे और कई बार स्व.चन्द्रभान को मार पीटा भी था तथा बट्सबर जान से मार देने की धमकी दिया करते थे दिनांक 15.11.2016 को चन्द्रभान यह कह कर की वह दुकान जा रहा है गया लेकिन शाम तक वापस नहीं आया,दिनांक 19.11.2016 को चन्द्रभान का शव पास के बैग में लटका हुआ मिला। प्रार्थिनी ने महेश कुमार पुत्र राजाराम,सुरेंद्र कुमार पुत्र राजाराम,सीमा पत्नी सुरेन्द्र कुमार निवासी पूरे मुंशी मजरे टेकरी दांदू थाना डीह रायबरेली, लवकुश निवासी मझलिहा डीह रायबरेली और अमरेश पुत्र बाबू लाल निवासी पुरुषोत्तम पुर डीह रायबरेली को अपने पति की हत्या के आरोप में नामजद करते हुए घटना की सूचना डीह थेन में दी उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई,पुलिस अधीक्षक से भी इस मामले की शिकायत की गई कोई कार्यवाही न होने पर प्रार्थिनी ने न्यायालय की शरण ली न्यायालय ने 28.01.2017 को आदेश जारी करते हुये डीह पुलिस को निर्देश दिया कि उपरोक्त मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए ।लेकिन आज तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है अभियुक्त खुलेआम घोइम रहे हैं आए पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है अभियुक्त आये दिन पीड़ित को मुकदमा वापस लेने का दबाव डालते हैं और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। महिला अत्यंत भयभीत है और न्याय की आस लिए दर दर भटक रही है। देखना दिलचस्प होगा कि महिला को पुलिस से न्याय दिलाती है या फिर कोई अनहोनी घटना का इंतज़ार कर रही है।