दलित महिला ने जेई के खिलाफ किया शिकायत।
रायबरेली ब्यूरो। रिपोर्ट-(ज़ुबैर खान) बिजली विभाग की मनमानी लगातार देखने को कील रही है। कहीं किसी। के मीटर। में बिल ज्यादा आ गया तो कहीं मीटर बदलने को लेकर भ्रष्टाचार अन्य ऐसी ढ़ेरों समस्याएं ग्रामीणों के सामने आती हैं। जिससे बिजली विभाग के कर्मचारी से लेकर अधिकार तक मनमानी करते हैं यहां तक की एक महिला ने संदेह जताया कि उसके साथ शारीरिक शोषण का भी प्रयास की गई। कुछ ऐसा ही एक
मामला क्षेत्र के मनीपुर भटेहरी पोस्ट लक्ष्मीगंज निवासिनी बब्ली पत्नि अर्जुनप्रसाद ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली को शिकायती पत्र लिखा जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़िता के घर का विद्युत कनेक्शन बुक संख्या 2024 एस सी संख्या 731815528632 है जिसका मीटर रीडिंग ज्यादा बताकर बिजली विभाग के कर्मचारी पीड़िता को अतिरिक्त बिल भरने को मजबूर करते हैं पीड़ित। ने लिखा कि जब भी कर्मचारी उसके घर जाते हैं तो बिना रीडिंग देखे ही बिल भरने को कहा जाता है। तथा मनमाना बिल भेजा जा रहा है। पीड़ित महिला जिसकी शिकायत करने स्थानीय विद्युत सबस्टेशन पहुंची जहां जेई लालमणि द्वारा पहले तो आज आओ कल अाई करके टाला फिर जब महिला नहीं मानी तो उसे ऊंचाहार तहसील के निकट स्थित विद्युत सबस्टेशन भेजा और कहा कि वहां प्रांजल पांडेय नाम के व्यक्ति से मिल लो। महिला जब प्रांजल पांडेय व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने कहा जेई लालमणि साहब के पास चली जाओ महिला फिर जेई लालमणि के पास गई तो उन्होंने वासना की नीयत से कहा कि तुम अकेले शाम के समय मेरे कमरे पे आ जाना महिला ने जब प्रश्न किया कि क्यों टी उन्होंने बताया कि वहीं आओगी तो बताऊंगा। महिला जेई लालमणि की नियत को भांप गई और पुलिस अधीक्षक रायबरेली से शिकायत करदी। आपको बता दें कि महिला भूमिहीन व निर्धन हैं एवं जीविकोपार्जन हेतु दूसरों के घरों में काम करती है। जिसे महिला द्वारा उक्त अधिकारी से बताया भी गया। और शिकायत पत्र में पुलिस अधीक्षक को भी चेताया की यदि न्याय नहीं मिला तो जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनशन पर भी बैठगी। पीड़िता ने जल्द ही उक्त दिनों आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की