भूमि विवाद में हुई फौजदारी कई लोगों को अाई गंभीर चोटें।

 

भूमि विवाद में हुई फौजदारी कई लोगों को अाई गंभीर चोटें।

रायबरेली ब्यूरो। रिपोर्ट-(ज़ुबैर खान) ऊँचाहार थाना क्षेत्र के गांव आइमाजहानिया में दो पक्ष में बिधवत मारपीट हो गई जिसमें महिला सहित कई लोगों को चोटें आ गईं जिनका प्राथमिक उपचार ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कराया गाय। विवाद ने तूल तब पकड़ा जब तीरथ,धर्मेश,धर्मेन्द्र पुत्रगण मतऊ निवासीगण आइमाजहनिया ने विवादित भूमि पर नाली खोदना प्रारंभ कर दिया जब जिसपर दिनेश कुमार पुत्र राधेश्याम दर्जी द्वारा यह कहते हुवे विरोध किया गया कि ये मेरी सहें की भूमि है। इतने में मामला बढ़ गया और झगड़े ने जोर पकड़ लिया और दिनेश की ओर से उमेश, दिनेश,सुरेश, को गंभीर चोटें आ गई हैं जबकि वहीं कृष्णावती व मीना देवी को भी चोटें अाई जिस सम्बंध में दिनेश पुत्र राधेश्याम दर्जी निवासी उपरोक्त ने कोतवाली में प्रार्थना देते हुवे उक्त आरोप लगाएं तथा जान से मारने कि भी धमकी देने जैसे आरोप शामिल है

Leave A Reply

Your email address will not be published.