अंग्रेजी शराब की दुकान में छापा भारी मात्रा में मिली नकली शराब।

अंग्रेजी शराब की दुकान में छापा भारी मात्रा में मिली नकली शराब।
डलमऊ रायबरेली- अपनों पर रहम गैरों पर सितम ऐ साहिब ये ठीक नहीं । पुलिस के संरक्षण में नकली शराब का कारोबार बड़ी धड़ल्ले से फल फूल रहा था अंग्रेजी की दुकान में दुकान संचालक बेधड़क होकर नकली शराब की बिक्री कर रहा था छापा पड़ने पर शराब कारोबारी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया । लेकिन जितने दोषी अंग्रेजी शराब की दुकान के संचालक है। उससे कहीं ज्यादा क्षेत्रीय पुलिस का भी । फिलहाल इस मामले में क्षेत्रीय पुलिस स्वयं को पाक साफ क्या की नजर आ रही है ।
गदागंज थाना क्षेत्र के दीनशाह गौरा बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान में नकली शराब का कारोबार स्थानीय पुलिस के संरक्षण में फल फूल रहा था। स्थानीय लोग कई बार इस मामले की शिकायत गदागंज थाना प्रभारी से की थी लेकिन पुलिस ने इस पर कार्यवाही तो नहीं कि बदले में शिकायतकर्ता का नाम नकली शराब के कारोबारियों से बता दिया करते थे । जिसकी वजह से बीच-बीच में कई बार शराब कारोबारियों एवं शिकायत कर्ताओं से उसे तू तू मैं मैं भी हुई । क्षेत्रीय पुलिस की कार्यशैली को देखकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह व एसडीएम सविता यादव तथा आबकारी निरीक्षक से की गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया अधिकारियों की अगुवाई में शराब की सरकारी दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई ।जिसमें भारी मात्रा में नकली शराब के साथ-साथ बहुत सारी अनियमितताएं मिली। संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजा गया। गदागंज पुलिस की नकली शराब के कारोबारियों से मिलीभगत के चलते क्षेत्र में नकली शराब का कारोबार चरम पर है । सूत्रों की मानें तो खेतों एवं जंगलों में कच्ची शराब भी बनाई जा रही है, तो वहीं सरकारी दुकानों में भी नकली शराब की रायपिंग करके जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
चंद रुपयों की खातिर दुकान संचालक लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे शराब व्यवसायियों पर शिकंजा कसने के लिए शनिवार को क्षेत्राधिकारी डलमऊ विनीत सिंह व उपजिलाधिकारी सविता यादव की अगुवाई में गदागंज थाना क्षेत्र के दीनशाह गौरा में अंग्रेजी शराब की दुकान में छापेमारी की गई जहां पर शराब की बोतलों पर लगे हुए स्लीप नकली पाए गए तथा शराब की मात्रा भी कम मिले इसके अलावा शराब की बोतलों में एमआरपी में भी अंतर पाया गया एक साथ इतनी सारी अनियमितताएं यह उजागर करती है ।वहीं पास में ही देसी शराब की दुकान में भी छापेमारी की गई जहां पर खामियां पाई गई क्षेत्राधिकारी डलमऊ विनीत सिंह ने बताया कि अंग्रेजी शराब की दुकान में छापेमारी की गई है। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। क्षेत्र में भारी पुलिस बल देखकर शराब कारोबारियों के होश हो गए हैं ।

सचित्र फोटो परिचय अंग्रेजी शराब की दुकान में छापेमारी करते क्षेत्राधिकारी व एसडीएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.