प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) लाभार्थियों को नगर विकास मंत्री द्वारा स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरित किये गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) लाभार्थियों को नगर विकास मंत्री द्वारा स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरित किये गए।
शाहजहाँपुर।नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज गाँधी भवन प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) स्वीकृति प्रमाण-पत्रो का वितरण किया इस अवसर पर सुरेश कुमार खन्ना ने 2834 लाभार्थियों में से 404 प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र अपने हाथों से वितरित किया। इससे पूर्व उन्होंने 695.24 लाख की विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जिस दिन से केन्द्र में मोदी सरकार एवं प्रदेष में योगी सरकार सरकार आयी है। उस दिन से विकास के अनेक कार्य हुए हैं। देश व प्रदेश में अनेक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। गरीब किसान, मजदूर के घर में खुशहाली आयी है। युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा की वर्ष 2022 तक सभी के लिए पक्का आवास की सुविधा उपलब्ध कराये जाने की केन्द्र सरकार की परिकल्पना है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत जनपद में 2834 लाभार्थियों के आवासों का निर्माण प्रगति पर है। जिसमें नगर निगम क्षेत्र के 957 लाभार्थी लाभान्वित किये जा रहे है। जनपद में 6629 लाभार्थियों का पक्का आवास निर्माण हेतु चयन कर लिया गया है, जिसमें नगर क्षेत्र के 2586 लाभार्थी को चयनित किये गये हैं। ऐसे आवेदक जो योजना के लाभ से वंचित हैं उनके आवेदन डूडा कार्यालय तथा नगर निकाय कार्यालयों में प्राप्त किये जा रहे हैं। योजना के सभी पात्र आवेदकों को आवासीय सुविधा का लाभ प्रदान किया जायेगा। लाभार्थी को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु तीन किष्तों में धनराशि 2.5 लाख अनुदान के रूप में प्रदान किया जायेगा। प्रथम किष्त धनराशि 50,000 रुपये नींव भराने हेतु, द्वितीय किष्त धनराशि 1,50000.00 छत डालने हेतु, तृतीय किष्त धनराशि 50,000.00 पूर्ण आवास हेतु दिया जायेगा। इस अवसर पर सांसद अरूण कुमार सागर, जिला पंचायत सदस्य अजय प्रताप सिंह यादव, सहकारी बैंक के अध्यक्ष डी.पी.एस. राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, नगर आयुक्त विद्या शंकर, संयुक्त नगर आयुक्त एस.के. सिंह, पी.ओ.डूडा अतुल कुमार सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।