अवैध शराब फैक्ट्री पर एस टी एफ का छापा आबकारी विभाग सवालों के घेरे में।
सदर सर्किल छेत्र में खुलेआम सरकारी ठेको व दुकानों पर पिलाई जा रही शराब सर्किल इंचार्ज आँख पर बांधे है काली पट्टी
मनको के विपरीत चलाई जा रही है सदर छेत्र में सरकारी ठेके व शराब की दुकान
रायबरेली बाराबंकी व सीतापुर के शराब कांड के बाद सबक नहीं ल रहा आबकारी विभाग आबकारी विभाग के संरक्षण चल रही मौत की फैक्ट्री का एसटीएफ ने किया भंडाफोड़ भदोखर थाना क्षेत्र के शंकरगंज पलेशर चौराहे की घटना हाल ही में एसटीएफ की ही दखलअंदाजी से मिल एरिया थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास भी एक नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था पिछले वर्ष ही मिल एरिया थाना क्षेत्र के थाने के पीछे एक बंद बड़ी फैक्ट्री में नकली शराब का जखीरा बरामद हुआ था उसमें भी STF ने ही कार्रवाई की थी लगातार रायबरेली में जिस तरह से अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है उसमे कहीं ना कहीं आपकारी विभाग सवालों के घेरे में जरूर खड़ा होता दिखाई दे रहा है अगर बात की जाए आबकारी विभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की तो खुलेआम अवैध शराब की भर्तियां धड़क रही हैं लेकिन कार्यवाही के नाम पर कागजी कोरम पूरा कर अपनी पीठ जरूर थपथपा लेता है अबकारी विभाग और सवाल पूछे जाने पर जिला पुलिस का सहयोग न मिलने की बात कहकर अपना पढ़ना जरूर ढाल लेता है वहीं अगर बात की जाए आपकारी विभाग के सर्किल इंचार्ज ओं की तो सदर सर्किल मैं यह तीसरी घटना है जिस में नकली शराब का जखीरा बरामद हुआ और सभी तीनों जगह की गई छापेमारी में एसटीएफ की भागीदारी रही और अगर बात की जाए सदर सर्किल की तो विगत 3 वर्षों से एक ही सीट पर जमीन सर्किल इंचार्ज पर विवाद क्यों मेहरबान है इसका जवाब देने वाला कोई नहीं वहीं अगर साहब से किसी मामले पर जानकारी लेनी चाहे तो साहब का मोबाइल उड़ जाए तो गली मत वही सदर क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा आवंटित की गई दुकान भी मानकों के विपरीत चल रही हैं जिस पर सदर इंचार्ज की नजरें इनायत हमेशा बरकरार रहती हैं चाहे वह फुटपाथ पर खुली हो चाहे नाले के ऊपर खुली हो चाहे शराब की दुकानों पर बैठाकर शराब पिलाई जा रही हो लेकिन साहब आंख पर काली पट्टी बांधकर और कान में रुई ठूस कर अपनी कुर्सी पर बराबर जमे रहते हैं भदोखर थाना क्षेत्र के एक गांव में एसटीएफ ने भदोखर पुलिस के साथ एक अवैध शराब व्यक्ति पर छापा मारा जहां से बड़ी संख्या में सैकड़ों लीटर केमिकल रैपर खाली बोतल ढक्कन आदि बरामद हुआ पुलिस के मुताबिक शराब की कीमत करोड़ों में आंकी गई है वही मौके से सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है हैरान कर देने वाली बात तो तब सामने आती है कि विगत 5 महीनों के दौरान लगातार तीन बड़ी अवैध शराब की फैक्ट्रियां मिलने से पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है अगर सदर क्षेत्र में इन अवैध शराब कारोबारियों की फैक्ट्री संचालित हो रही है तो सोचने वाली बात होगी कि जिले भर में इनकी शाखाएं कहां कहां स्थापित होगी यह सोचकर ही हैरत होती है अगर एसटीएफ को मुखबिर की सूचना मिल सकती है तो जिले की आबकारी विभाग व पुलिस विभाग के सूचना तंत्र क्या कर रहे हैं यह भी एक बड़ा सवाल है जहां एसटीएफ में भदोखर थाना क्षेत्र के शंकरगंज गांव के पास एक मकान में छापा मारकर बड़ी अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है शराब की फैक्ट्री पकड़े जाने की सूचना पर आबकारी विभाग व पुलिस में हड़कंप मच गया है
वी/ओ- तस्वीरों में आप को देख रहे भदोखर थाना परिसर में रखे यह नीले रंग के ड्रम अवैध शराब से लबालब भरे हुए हैं इन रंगों में मिलावटी शराब व उसे बनाने के लिए हाई स्पीड भरी हुई है यही मिलावटी शराब सरकारी दुकानों पर बिकने को जाती है और इसे पीने के बाद बाराबंकी व सीतापुर जैसी घटनाएं होती है हद तो तब है जब इतने बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने का कारखाना लंबे समय से संचालित होता रहता है और जिले के आबकारी विभाग व पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं होती और मालूम भी तब होता है जब लखनऊ से एसटीएफ आ जाती है और लोकल पुलिस के साथ कारखाने पर दबिश डालती है अगर वक्त रहते आपकारी विभाग इन भ्रष्ट अधिकारियों पर जिनके अंतर्गत तो यह क्षेत्र आता है उन पर कार्यवाही नहीं करता या कहना गलत नहीं होगा कि बाराबंकी व सीतापुर के बाद अब ऐसी घटनाएं रायबरेली में देखने को मिले या कहना गलत नहीं होगा साहब जागीय कुर्सी छोड़िए और ऐसे इंचार्ज ऊपर कार्यवाही करिए नहीं तो आप की कुर्सी भी हिल जाएगी क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह साफ कर दिया है कि जो अधिकारी काम नहीं करेंगे वह अपना बोरिया बिस्तर जरूर बांध ले अब फैसला आपके हाथ में हैं साहब ऐसे लोगों को तत्काल उनकी जगह जरूर दिखाएं फिलहाल देखना यह होगा कि अवकाश पर गए आबकारी अधिकारी वापस आने के बाद इन लापरवाह इन चारों के ऊपर क्या कार्रवाई करते हैं यह तो आने वाला समय ही निर्धारित करेगा