फतेहपुर/बिन्दकी :- दहेज को लेकर सरकार आए दिन कानून बनाती है कि दहेज लेना और देना दोनों ही जुर्म है लेकिन फिर भी महिलाओं को दहेज के कारण बेइज्जत होना पड़ता है प्राप्त जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाना के कस्बा अर्गल क्योंटरा के रहने वाले निसामुद्दीन ने बताया कि पुत्री नसीमा की शादी 2 वर्ष पहले थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम निबिया खेड़ा गांव में अतीक पुत्र लाखन के साथ की थी शादी में भरपूर खर्चा किया था इसके बावजूद भी हमारी पुत्री को आए दिन दहेज को लेकर ससुरारी जन परेशान गाली-गलौज व मारपीट किया करते हैं इसी क्रम पर 3 जून 2019 को दहेज में बुलेट गाड़ी एवं रुपयों की मांग करते हुए हमारी पुत्री को ससुराली जन पति अतीक ससुर लाखन सास छोटी बेटी ननंद जरीना शकीला आदि लोग जमकर मारपीट किया तब फोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई तो हमारी पत्नी अफसाना वहां पर देखने के लिए गई तो लड़की के ससुराली जनों ने उनको भी मारा पीटा और थाना सजेती में शिकायत लेकर गए तो कुआं खेड़ा चौकी के दरोगा ने दोनों पक्षों को बुलाकर जबरजस्ती सुलह नामा करा दिया इसके बाद ससुराली जनों ने 9 जून 2019 को हमारे खिलाफ अतीक के गायब होने का प्रार्थना पत्र थाना सजेती में दे दिया और बताया कि तब से पुत्री नसीमा पत्नी अफसाना और हम पुलिस की चौखट में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं कोई भी सुनवाई हमारी ओर से नहीं हो रही है ।