मार्ग दुर्घटनाएं नहीं ले रहीं थमने का नाम।

 

मार्ग दुर्घटनाएं नहीं ले रहीं थमने का नाम।

रायबरेली ऊँचाहार।अलग अलग जगह मार्ग दुर्घटनाओं से कुछ हुवे विकलांग तो किसी को गवानी पड़ी अपनी जान आखिर क्यों हो रही है इतनी ज्यादा मार्ग दुर्घटनाएं क्या इसकी वास्तविकता। क्या परिवहन विभाग की लापरवाही है? या फिर सड़क की ऐसे ढ़ेरों सवाल जनता के मन में प्रकट हो रहे हैं लेकिन इनका जवाब देगा भी तो कौन? अब आपको एक और घटना बताने जा रहे हैं । रविवार को सुबह करीब नौ बजे जगदेव प्रसाद पुत्र रामस्वरूप अपनी पुत्री का इलाज कराने बस स्टॉप ऊंचाहार गए थे और इलाज कराकर वह अपनी पुत्री के साथ घर वापस जा रहे थे की लखनऊ – प्रयागराज पर सड़क पार करते समय लखनऊ की ओर से रहे मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिसे उन्हें गम्भीर चोटें आ गईं । गनीमत रही की उनकी पुत्री को चोट नहीं अाई और उन्हें फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के लिए बता दें कि उक्त घायल अधेड़ ग्राम तिवारीपुर मजरे सूची कोतवाली सलोन का है जो अपने रिश्तेदार के यहां रेलवे स्टेशन रोड बस स्टॉप ऊंचाहार में रहता है। उधर मोटरसाइकिल सवार को भी गम्भीर चोटें आ गई जिसे पहले तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार लाया गया परन्तु परिजनों को सूचना मिली तो उन्होंने ने उसे वहां से निकाल कर एन टी पी सी लिमिटेड कॉलोनी स्थित अस्पताल के गए जानकारी मिली की उसे भी काफी चोट अाई है जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार युवक के मुंह में भीषण चोट लगी फिलहाल मोटरसाइकिल सवार का कुछ पता नहीं चल पाया है। किन्तु एक बात तो तय है कि परिवहन विभाग को सख्त रुख अपनाना होगा और ड्राइविंग लाइसेंस, किसे और कब देना है इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है हालांकि की अभी मामले में कोई अग्रिम कार्यवाही नहीं हुई थी

Leave A Reply

Your email address will not be published.