हेल्मेट पहनना अनिवार्य नही जाने सच्चाई

  • क्या फेक : गुजरात में महानगरपालिका के दायरे में अब हेलमेट पहनना अनिवार्य नहीं
  • क्या सच : यह खबर फेक है। ऐसा कोई नियम वहां लागू नहीं

फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर एक पुराना मैसेज अभी वायरल हो रहा है। खासतौर से फेसबुक पर वायरल हो रहे इस मैसेज में लिखा है कि गुजरात में जो हेलमेट चेकिंग चल रही थी, उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अब यहां कोई पुलिस कर्मी हेलमेट का चालान नहीं काट सकेगा। भास्कर को एक पाठक ने यह मैसेज भेजा और इसकी सत्यता जानना चाही। हमारे इन्वेस्टिगेशन में यह खबर फेक निकली।

क्या वायरल

  • गुजरात में अभी तक जो हेलमेट चेकिंग चल रही थी उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
  • सागरकुमार जैन के याचिका के मुताबिक महानगरपालिका के दायरे के अंदर हेलमेट का अनिवार्य नहीं होगा जिस रास्ते को राज्य मार्ग या हाईवे का दर्जा प्राप्त हुआ है वहां पर हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा।
  • इसके बाद अगर कोई भी ट्रैफिक वाला यह पुलिस वाला आपसे हेलमेट क्यों नहीं पहना पूछता है तो आप उसे कह सकते हो कि मैं महानगरपालिका नगरपालिका पंचायत समिति शहर की हद में हूं आप सभी को यह जानकर खुशी होगी।
  • इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि लोगों को भी पता चले …!!

क्यों फेक

  • जब हमने इस मैसेज को गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि इसे 4 अप्रैल 2016 को फेसबुक पर एक पेज पर शेयर किया गया था।
  • यह आदेश न ही कोर्ट ने दिया है और न ही पुलिस को ऐसे कोई ऑर्डर मिले हैं।
  • इस बारे में जब सीधे ट्रैफिक डीसीपी (अहमदाबाद) तेजस कुमार पटेल से बात की। उन्होंने बताया कि यह खबर झूठी है। ऐसा कोई आदेश कोर्ट द्वारा नहीं दिया गया है।
  • गुजरात में कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के ड्राइविंग करता है, तो पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.