भाटपारा नगर पालिका मे चली बैठक. सि पी ने एक बार फिर किया इलाके का दौरा।
बैरकपुर : रिपोर्ट-(मोहम्मद इरशाद) पिछले कई दिनों से भटपारा बिधानसभा के काकीनाड़ा इलाके मे चलरही हिंसा के बाद रबिवार को फिर एक बार जंजीबन पटरी पर लाने का प्रयास. भाटपारा नगरपालिका मे बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के नेतूत्ब मे एक बैठक हुई इस बैठक मे बैरक पुर के कमिसरेट के डीसी अजय ठाकुर और बिधायक पवनसिंह, चेयरमैने सौरभ सिंह इलाके के वेबसाइ सहित कई लोग शामिल थे। रबिवार को दूसरी तरफ बैरकपुर के मनोज शर्मा सीपी काकीनाड़ा इलाके का कई बार दिनों मे दौरान किया। सिर्फ यही नही कई इलाकों मे रैपिड एक्शन फार्स के जवानो ने भी किया रूट मार्च काकीनाड़ा कचहरी रोड मोर से भाटपारा मोर तक घोष पारा रोड की सभी दुकानें हमें बंद देखने को मिली। वही काकीनाड़ा के 10 नम्बर गली, पेपर मिल बाजार में कई दुकानें खुली देखने को मिली। यहाँ दुकानें तो खुली देखने को मिली मगर भय के कारण ग्राहक नही थे। याद रहे की गत गुरुवार को भाटपारा में थाना उद्घाटन के पहले ही पुराईलाका मैदाने जंग में बदल गया था। उसी हंगामे के दौरान कथित पुलिस फायरिंग में गोली लगने से 2 लोगों की मौत हुई थी जबकि 5 लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस प्रसासन की ओर से भाटपारा ओर जगतदल थाना इलाके में धारा 144 लगा दी गई थी।
सीपी : आजसे से खुल जाएंगे सभी स्कूल मनोज वर्मा, बैरकपुर के सीपी ने इलाके का दौरा किया ओर वहा के सथानीय लोगों से की बातचीत | उन्हों ने बताया की इलाके के स्कूल खोल दिए गए हैं कमिश्नर ने कहा की रबिवार को काकीनारा इलाके रबिवार को काकीनाड़ा इलाके में कोई गर्बरी की घटना नही घटी है, हालत पूरी तरह से नियंत्रण में है।अपराधयों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी चल रही है।
सांसद अर्जुन सिंह ने कहा? सं सं यम बरते पुलिस अर्जुन ने पुलिस प्रसासन से अपील की के 85 नम्बर बस की सेबा तुरंत शुरू की जाए बस बंद बंद होने होने के बाद से यहाँ के स्थानए लोगों को आवाजाही करने में बेहद समस्या का सामना करना पररहा है। स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभाबित हो रही है। स्कूल खुलवाने के लिये पुलिस की ओर से माइकिंग करनी होंगी। अर्जुन ने भरोसा जताया की जल्द ही इलाके में शांति आएगी। उन्हों ने बताया की रविवार को कुछ दुकानें खुली थी। मनिकपीर बाजार काकीनाड़ा बाजार तथा सब्जी बाजार खुले थे।सांसद अर्जुन ने कहा की पुलिस को देख कर इलाके के लोग भरक जारहे हैं क्योंकि पुलिस की गोलिओं से ही दो वैयक्ति की मौत हुईं थी तथा 7 लोग घायल हैं पुलिस को यहाँ पर संयम बरतना होगा। इसके साथ ही उन्हेंने एक बार फिर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया। सांसद अर्जुनं सिंह ने कहा की सबसे पहले पुलिस अपराधियों को पकड़े, महज 1500 वर्ग मीटर छेत्र सँभालने के लिए एक अफसर ही पर्याप्त है लेकिन यहाँ दर्जनों अफसरों को तैनात करने के बावजूद भी शांति बहाल नही हो पा रही है। उन्हों ने कहा के पुलिस यदि यहाँ सक्रिय अपराधों को पकड़ती है तो हालात खुद ब खुद सामान्य होजाएगी।