रेल कोच फैक्टरी के निगमीकरण से नाराज़ कर्मचारियों ने काले झंडे दिखा कर किया विरोध।
रायबरेली ब्यूरो।रिपोर्ट-(संदीप विश्वकर्मा) वी आ ईपी जिला कहे जाने वाले रायबरेली की शान लालगंज में खुले मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का बहुत बड़ा योगदान रहा है, माना जाता है की जिले के लालगंज में खुले रेलकोच फैक्ट्री की वजह से आज देश विदेश में रायबरेली को जाना जाता है , और आज उसी फैक्ट्री की निगमीकरण कर दिया गया है,तो इसी के विरोध में सैकड़ों कर्मचरियों ने सेंट्रल रेलवे बोर्ड के खिलाफ जम के नारे बाज़ी की नारेबाज़ी के साथ-साथ काले झंडे दिखा कर जम के हंगामा काटा और मजदूर यूनियन जिंदाबाद के नारे लगाए, वही मॉडर्न रेल कोच में काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि हमारी रेल कोच फैक्ट्री अपनी छमता के हिसाब से तीन गुना अधिक काम निकाल के दे रही है और यही एक फैक्ट्री है जो रेलवे को सबसे ज्यादा फायदे दे रही है, तो ऐसे में सबसे पहले हमारी फैक्ट्री का निगमीकरण क्यों,और उन्होंने रेल मंत्रालय से ये भी माँग की इस निगमीकरण पत्र को वापस लिया जाए,और जब तक हमारी माँगे पूरी नही होती तब तक ये आन्दोलन चलता रहेगा।