डी.ए.वी.स्कूल एनटीपीसी ऊंचाहार मैं तीन दिवसीय शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन।
आज दिनांक 24 /06/19 को डी.ए.वी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी ऊंचाहार में विज्ञान विज्ञान तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन हुआ।
कार्यशाला का उद्घाटन डॉ.डी.के. मिश्रा,प्रधानाचार्य डी.ए.वी. ऊंचाहार ने दीप प्रज्वलित करके किया ।अपने संबोधन में श्री मिश्र जी ने दूर दराज से आए हुए सभी अध्यापक एवम् अध्यापिकाओं का स्वागत करते हुए उन्हें शिक्षण में उत्तरोत्तर विकास हेतु कार्ययोजना बनाने की बात कही।नन्हे-मुन्ने बच्चों ने डीएवी गीत एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार शर्मा ने किया। इस पूरे कार्यक्रम के संयोजक मनोज पौराणिक रहे। इस कार्यशाला में उत्तर प्रदेश जोन -बी के विभिन्न स्कूलों के अध्यापक एवम् अध्यापिकाएं प्रतिभाग करेंगे, जिनमें डीएवी लखनऊ,डीएवी कुमारगंज,डीएवी गेल औरैया,डीएवी दादरी,डीएवी बभराला एवं डी ए वी ऊंचाहार प्रमुख हैं।इस कार्यक्रम में आर. पी .पाल,आशीष दुबे,रंजन द्विवेदी,तथा प्रतीक कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।