दुर्घटना को दावत दे रहे हैं सड़क पटरी पर लगे गिट्टी और मौरंग के ढेर।

दुर्घटना को दावत दे रहे हैं सड़क पटरी पर लगे गिट्टी और मौरंग के ढेर।

दिनेश तिवारी

शुकुल बाजार ,अमेठी। शुकुल बाजार इन्हौना मार्ग व शुकुल बाजार से जगदीशपुर मार्ग पर कस्बे के समीप सड़कों पर लगे बिक्री के लिए गिट्टी व मोरंग के ढेर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं गौरतलब है कि बिक्री के लिए व्यापारियों द्वारा सड़क की दोनों पटरियों पर वर्षा के मद्देनजर गिट्टी और मौरंग के ढेर लगा लिए हैं जिससे राहगीरों को अगल-बगल निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जब कोई भारी वाहन सड़क से गुजरता है तो लोग जान जोखिम में डालकर पटरियों पर बगल होते हैं इसको लेकर आए दिन लोग चोटिल भी हो रहे हैं परंतु जिम्मेदार लोग आंख मूंद कर बैठे हैं शुकुल बाजार से लेकर साईं गंज चौराहे तक व शुकुल बाजार से लेकर पूरे रघ्घू शुक्ल तक सड़क की दोनों पटरियों पर अतिक्रमण है जिसको लेकर लोगों ने कई बार व्यापारियों से बात भी किया परंतु उन पर कोई भी असर नहीं पड़ रहा है जबकि इसी मार्ग से जिम्मेदार लोग भी गुजरते हैं क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है कि सड़क पर लगे मौरंग के ढेर को तत्काल हटाया जाए जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न कर सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.