प्रधान के एक पद के लिए चार,व सदस्य के छ पदों के लिए सात नामांकन।

प्रधान के एक पद के लिए चार,व सदस्य के छ पदों के लिए सात नामांकन।

दिनेश तिवारी

शुकुल बाजार ,अमेठी । विकासखंड के अंतर्गत हो रहे त्रिस्तरीय उप चुनाव में विकासखंड की एकमात्र ग्राम पंचायत हरखूमऊ में प्रधान पद के लिए हो रहे उपचुनाव हेतु चार लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है इसी प्रकार विकासखंड के अंतर्गत छ ग्राम पंचायतों में सदस्य के एक-एक पद पर उपचुनाव होना है जिसके लिए सात लोगों ने अलग-अलग अपना नामांकन पत्र भरा है चुनाव के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर डॉक्टर योगेश कुमार ने बताया कि विकासखंड के अंतर्गत हो रहे उपचुनाव में ग्राम प्रधान का एक पद हरखूमऊ में रिक्त है इसी प्रकार सदस्य हेतु बाहरपुर सरैया पीरजादा संसारपुर मवैया व काजीपुर मे एक-एक पद रिक्त है जिसके लिए सात नामंकन पत्र प्राप्त हुए हैं इस प्रकार केवल प्रधान पद के लिए हरखूमऊ में व सदस्य पद के लिए संसारपुर में चुनाव हो सकता है शेष सदस्य के निर्विरोध निर्वाचित होना तय है उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की जांच 27 जून, उम्मीदवारी वापसी 28 जून को होगी। वहीं 28 जून को ही चुनाव चिन्ह आवंटन किए जाएंगे। मतदान छह जुलाई सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक तथा मतगणना 8 जुलाई को 8 बजे से होगी उन्होंने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए समस्त प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.