बस की टक्कर से टूटा तार, बिजली रही बाधित।
ऐसी तप्ती और प्रचण्ड गर्मी में यदि बिजली गुल हो जाए तो क्या बूढ़े क्या महिलाएं,बच्चे, क्या जवान क्या दुर्दशा होगी, एक तरफ गर्मी का प्रकोप दूसरी ओर बिजली का गुल हो जाना वास्तव में किसी काला पानी की सजा से काम नहीं है। ऐसा ही एक मामला ऊंचाहार में देखने को मिला दरसअल नगर के मोहल्ला गायत्री नगर में बिजली। का तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित चल रही तथा नगर निवासी हरिशंकर ने बताया की मोहल्ला गायत्री नगर ऊंचाहार कोतवाली। के पास ही स्थित है एवं कोतवाली के सामने से ही चारपहिया वाहन, बस, व अन्य यातायात के साधनों का आवागमन है जिसके चलते एक बस ने बिजली के खंबे को जोरदार टक्कर मारी जिससे बिजली के तार टूट गए तथा बिजली आपूर्ति ठप हो गई। और यातायत साधनों आने जाने में भी मुसीबत उत्पन्न होने लगी। टक्कर इतनी जोरदार थी की पूरा खंबा झंकझोर गया और यदि खंबा गिर जाता तो जाने भी जा सकती थीं आगे उन्होंने बताया कि मामले जानकारी जेई सहित कोतवाली प्रभारी को दी गई है तथा बस वालों पर भी कार्यवाही की मांग की गई है वहीं बिजली विभाग ने जल्द ही कार्यवाही कर बिजली बहाल, एवं लटके हुवे तार फिर से बनवाने। का आश्वासन दिया है। सम्बन्ध में जब अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड ऊंचाहार से बात की गई तो उन्होंने बताया जांच कराकर तत्काल समस्या सुलझाई जाएगी आपको बता दें कि फिलहाल इस प्रचण्ड गर्मी में कल नगर वासियों में लाइट के लिए त्राहि त्राहि मची रही