चर्चित अनुज गंगवार हत्याकांड के वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने मय आला कत्ल तमंचे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।
चर्चित अनुज गंगवार हत्याकांड के वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने मय आला कत्ल तमंचे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।
शाहजहाँपुर//मीरानपुर कटरा
न्यूजवाणी से अनुराग की रिपोर्ट
14 जून की शाम 7:00 बजे ग्राम सुल्तानपुर में रामआसरे गंगवार व हेतराम गंगवार के मध्य जमीन के विवाद में झगड़ा हो गया था। झगड़े में हेतराम गंगवार की ओर से फायरिंग कर रामासरे गंगवार के 22 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।तथा वकील रामासरे गंगवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पुलिस ने अनुज कुमार की हत्या में गांव के हेतराम गंगवार उनके पुत्र प्रभात गंगवार अभिषेक गंगवार तिलहर के अमन कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर हेतराम गंगवार अभिषेक गंगवार को जेल भेज दिया था।
वही फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त प्रभात गंगवार व तिलहर के नई बस्ती मोहल्ला निवासी अमन कश्यप को आज सुबह 6:00 बजे नेशनल हाईवे फीलनगर संपर्क मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्रभात गंगवार के कब्जे से अनूप गंगवार की हत्या में प्रयुक्त किए गए अवैध 315 बोर तमंचा कारतूस के बरामद कर लिया और अमन के पास से हत्या में प्रयुक्त किया गया डंडा बरामद कर लिया। पुलिस ने आला कत्ल 315 बोर तमंचा व डंडे के साथ दोनों अभियुक्तों को आईपीसी की धारा 302 आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया।