एसडीएम ने बालिकाओ को दी स्वंय सुरक्षा की जानकारी।

एसडीएम ने बालिकाओ को दी स्वंय सुरक्षा की जानकारी।
रायबरेली ब्यूरो। नसीराबाद बालिका एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा एसडी पांडे मेमोरियल विद्यालय डीघा में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बालिकाओं को जागरूक करते हुए विभिन्न आवश्यक जानकारियां दी गयीं। सोमवार को एसडी पांडे मेमोरियल विद्यालय में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बालिकाओं को विषम हालातों में स्वयं सुरक्षा के टिप्स दिये गये। साथ ही अमानवीय कृत्यों पर होशियारी से काम लेने की सलाह दी गयी।
उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने महिला हेल्पलाइन 181, 1090 वीमेन पॉवर हेल्पलाइन ,1098 चाइल्डलाइन टोल फ्री नंबर के बारे विस्तृत जानकारी दी । थाना प्रभारी धीरेन्द्र यादव ने बालिकाओं से कहा कि अप्रिय घटना घटित होने पर डटकर मुकाबला करे । और बालिकाओ को सभी नियमो व योजनाओं के बारे में जानकारी दी । सीओ सलोन राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बालिकाओ को स्वयं सुरक्षा के लिए जागरूक किया और स्वयं की रक्षा के लिए कुछ टिप्स दिए ।उनोने बताया कि महिलाओं को जब कोई परेशानी आये तो 181 , 100 ,1098 नम्बर का सहायता ले सकती है । यदि आपातकालीन कोई घटना होती है या ऐसी जगह कोई परेशानी होती है जहां किसी की सहायता व फोन की सुविधा न तो महिलाओं को उस जगह भागना चाहिए जंहा सीसीटीवी कैमरा लगा हो या लोगो की भीड़ हो । उन्होंने बालिकाओं अनेक प्रकार की स्वयं सुरक्षा की टिप्स दी और बालिकाओ का मनोबल बढ़ाया । कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी आशीष सिंह, सीओ सलोन राघवेंद्र चतुर्वेदी , थाना प्रभारी धीरेन्द्र यादव , एंटीरोमियो प्रभारी मृत्युन्जय बहादुर , हे0का0 राकेश सिंह का0 राकेश वर्मा , मा0का0 आरती मौर्या,संध्या कुमारी एवं एसडी पांडे प्रधानाचार्य संतोष तिवारी और सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।

रिपोर्ट :- रायबरेली से सुरजीत राज / लालजी मिश्रा की खास रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.