हत्या कि कोशिस का मामला दर्ज 5 अभियुक्तों के खिलाफ।

हत्या कि कोशिस का मामला दर्ज 5 अभियुक्तों के खिलाफ।

कोलकाता : एनआरएस जूनियर डाक्टरों से बदसलूकी और मारपीट में 5 गिरफ्तार अभियुक्त शेख अनवर, मोहम्मद याक़ूब,मोहम्मद आलम, मोहम्मद शाहनवाज़ आदिल और हारून के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को आईपीसी कि एक और धारा लगाई है। इस बार इनके खिलाफ आईपीसी कि धारा 307 यानि हत्या कि कोशिस का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों को जमानत मिलगई है लेकिन जरूरत पड़ने पर नई धारा के तहत उन्हें फिर से गिरफ्तार किया जासकता है। पुलिस ने बताया कि जाँच में पता चला है कि हमले में घायल डॉक्टरों कि चोट काफी गहरी थी। ईस पर सियलदा कोट ने नई धारा जोड़ने का आबेदन किया। उक्त आबेदन को मंजूरी मिलगई है। हत्या कि कोशिस का मामला भी दर्ज करलिया गया है। आपको बतादें कि घटना के 20 दिन बाद उन पांचों अभियुक्तों को गत 1जुलाई को 2-2 हजार के निजी मुचलकों पर जमानत देदी गई थी। याद रहे कि 10 जून को कोलकाता के ऐनआरएस अस्पताल में मोहम्मद सईद (75) के इलाज के दौरान मौत होजाने पर उनके परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों से मारपीट कि थी। उस घटना के बाद ही यह मामला इतना ज्यादा उग्र हो गया था कि जूनियर डॉक्टरों ने 7 दिनों तक हड़ताल कर डी थी जिसके कारन स्वस्थ सेवा चरमरा गई थी। और इसका खामयाजा पुरे राज्य को उठाना पड़ा था। मुख्य मंत्री ममता
मम्ता बैनर्जी के कहने पर हड़ताल खत्म हुईं थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.