रीछघाट के दक्षिणी छोर पर मूर्ति विसर्जन स्थल व विश्राम स्थल बनवाने की मांग।
•शुकुल बाजार विकास समिति ने उठाई मांग
दिनेश तिवारी
शुकुल बाजार ,अमेठी। शुकुल बाजार क्षेत्र के उत्तर दिशा से बहने वाली आदि गंगा गोमती नदी के रीछ घाट पुल के दक्षिणी छोर पर धार्मिक भावनाओं के मद्देनजर मूर्ति विसर्जन स्थल व विश्राम शेड के निर्माण व पुल से नीचे उतरने के लिए सीढ़ियो के निर्माण की मांग शुकुल बाजार विकास समिति की ओर से एक बैठक कर उठाई गई है समिति के सदस्यों का कहना है कि नदी के उत्तरी छोर पर श्मशान घाट निर्मित है और वहीं पर अधिकांश लोगों की अंत्येष्टि की जा रही है इसी को दृष्टिगत रखते हुए नदी के दक्षिणी छोर पर पुल से नीचे उतारने हेतु सीढ़ियों का निर्माण कराते हुए नीचे एक विश्राम का निर्माण किया जाए जिससे क्षेत्र के लोगों के धार्मिक कार्यक्रम हेतु जल कलश भरण व मूर्ति विसर्जन के साथ स्नान पर्व की तिथियों पर लोग आसानी से पहुंच कर स्नान कर सकें जिससे क्षेत्रीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी समिति ने क्षेत्रीय विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सुरेश पासी सहित जनपद के मुखिया से मांग की है कि लोगों की जन भावनाओं को देखते हुए इस कार्य को प्राथमिकता से कराया जाए जिससे रीछ घाट पुल के समीप उत्तरी और दक्षिणी दोनों भागों का उपयोग क्षेत्रीय जनता द्वारा किया जा सके समिति ने यह भी कहा है कि उत्तरी भाग जनपद अयोध्या की सीमा पर आता है और जनपद अमेठी की मूर्तियां जगह का अभाव होने के कारण पुल पार करते हुए अयोध्या जनपद की सीमा से ही मूर्ति विसर्जन करते हैं यदि इस ओर स्थल बन जाय तो ज्यादा सहूलियत मिलेगी क्योकि इस ओर पुराना मंदिर पहले से बना हुआ है शुकुल बाजार विकास समिति के इस निर्णय बैठक में विकास समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र विजय सिंह प्रकाश सिंह महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी संदीप कुमार शुक्ला हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लॉक समिति के वरिष्ठ सदस्य संतराम शुक्ला दिनेश कुमार द्विवेदी बब्बन सुनील कुमार कौशल बृजेश कुमार यादव संदीप कुमार शुक्ला सुनील कुमार कौशल शंकर बक्स सिंह सहित सम्मानित पदाधिकारियों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी आवाज उठाई है ।