उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ज़िले में कल आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला जहाँ आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत हो गई वहीँ 4 लोग झुलस गए, 7 लोगो की मौत के बाद से ज़िले में हड़कंप मचा रहा है, घटना की सुचना मिलते ही अधिकारियो से पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतकों के परिजनों को शांत कराने में लगे हुए है, जहानाबाद में 2 की मौत 2 झुलसे, ललौली में 3 की मौत 2 झुलसे, गाजीपुर में 1 की मौत, असोथर में 1 की मौत हो गई, जहाँ झुलसे हुए लोगो को 108 एम्बुलेंस से डिस्टिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ झुलसे हुए लोगो का इलाज चल रहा है, मरने से वाले सभी लोग अपने अपने खेतो में धान की रोपाई में लगे हुए थे, बारिश आता देख किसानो के चेहरे खिल उठे थे लेकिन उन्हें नहीं पता था की उन्हें यह वर्ष उनकी जान ले लेगी, वहीँ इस मामले में डीएसपी ने बताया की आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगो की मौत हुई हैं और 4 लोग झुलस गए है जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हैं, सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|