सहकारी समितियों मे बडे पैमाने पर फरजिवाडा।
दिनेश कुमार
हरिद्वार, रुड़की: तो जिले में सहकारी समितियों में बड़े पैमाने पर बैक डेट में नियुक्तियां की गई हैं। करीब 33 नियुक्तियों को लेकर शासन को शिकायत की गई है। साथ ही मांग की गई कि बोर्ड कार्यकाल समाप्ति एक माह पहले से लेकर प्रशासक के समय में नियमित किए गए कर्मचारियों की भी जांच-पड़ताल की जाए। शासन स्तर से भी इस संबंध में विस्तृत जांच की तैयारी की जा रही है।
भगवानपुर सहकारी समिति में तो चार कर्मचारियों की नियुक्तियां गलत तरीके से की गई हैं। वहीं तेज्जूपुर और चुड़ियाला समितियों पर की गई सात कर्मचारियों की नियुक्तियां भी जांच के दायरे में आ गई हैं। इसके चलते सहकारिता विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। रुड़की निवासी गजेन्द्र कुमार ने इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय को की गई शिकायत में बताया कि पूरे जिले में करीब 33 नियुक्तियां गलत तरीके से की गई हैं। फर्जी तरीके से प्रस्ताव को तैयार किया गया। बिना किसी अनुमोदन के इन नियुक्तियों को किया गया है। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है। वहीं कई ऐसे भी कर्मचारी हैं जोकि 89 दिन के लिए रखे गए थे लेकिन इन कर्मचारियों को बिना किसी प्रक्रिया के नियमित करते हुए तैनाती दे दी गई है। इस संबंध में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि मामले में जानकारी मांगी गई है। यदि जरूरत पड़ी तो एसआइटी गठित कर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। फिलहाल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।