जानकी देवी इंटर कॉलेज में पढ़ाया छात्राओं को आत्मा सुरक्षा पाठ महिला कास्टेबल ने छात्राओं में आत्मा सुरक्षा के लिये भरा जोश।

जानकी देवी इंटर कॉलेज में पढ़ाया छात्राओं को आत्मा सुरक्षा पाठ महिला कास्टेबल ने छात्राओं में आत्मा सुरक्षा के लिये भरा जोश।

बिजुआ में आज जानकी देवी इंटर कॉलेज में इस्पेक्टर भीरा अनिल यादव ने बालिका जागरूकता अभियान के तहत बालिकाओं को आत्मा सुरक्षा के बारे में बताया व टोल फ़्री न. 1090,1098,100 नम्बरो के उपयोग के बारे में बताया इस मौके पर काउंसलर निहारिका सिंह ,बिजुआ चौकी प्रभारी अवधेश कुमार यादव, महिला कांस्टेबल किरन ,राजनीप्रकाश ने भी छात्राओं को आत्मरक्षा के व सरकारी नम्बरो के उपयोग के बारे में बतायाछात्राओं को निडर होकर जाना चाहिए स्कूलो में अगर कोई भी लड़का परेशान करे तो आप पुलिस को तत्काल सूचना करे जिसपर आपकी पहचान को छुपाकर रखा जाएगा दोषी युवक के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी- चौकी प्रभारी बिजुआइस मौके पर समस्त छात्राएं व स्कूल प्रधानाचार्य संतोष सिंह ,उपप्रधानाचार्य अमित राही, हिना खान,अमित शुक्ला, पवन शुक्ला,राकेश शुक्ला, व अन्य स्टाफ मौजूद रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.