(न्यूज़ वाड़ी) LIGHT NAA AANE SE PARESHAN KISANO KA AC KA GHERAV (फ़रहान जाफ़री की रिपोर्ट)

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का आज भरतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने घेराव किया। वही किसानों की मांग थी कि धान की पेड़ सूख रही है लाइट ना आने से किसान परेशान है । जिसके लिए पावर हाउस में कई बार लाइट देने के लिए गुहार लगाई , लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई तभी आज अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव किया है । किसानों ने मांग किया है कि जर्जर तारों को चेंज किया जाए जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल कर तत्काल नया दिया जाए। जिससे किसान नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली चालू करा पानी लगाकर अपनी फसल को बचा ले। वही किसानों की मांगों को मानते हुए अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही जर्जर तारों को चेंज करवा दिया जाएगा और जले हुए ट्रांसफार्मरों को किसानों को बदल कर उनकी सारी समस्याओं का जल्दी निस्तारण कर दिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.