फतेहपुर। फगुनी गीत के साथ अबीर-गुलाल उड़ा होली मिलन समारोह का आयोजन जिला पिछड़ा वर्ग संघ द्वारा मनाया गया जिसमे आपसी भाईचारा कायम रखने के साथ परम्परा को बनाये रखने पर जोर दिया गया।
रविवार को शहर के लखनऊ रोड़ चैफरेवा स्थित राजमहल होटल मे जिला पिछड़ा वर्ग संघ के तत्वाधान मे होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ फगुनी गीत के बीच मनाया गया जिसमे बड़ी संख्या मे पिछड़े वर्ग के लोग शािमल हुए और एक दूसरे को अबीर लगाकर गुजिया की मिठास के साथ होली की बधाई दी। समारोह के दौरान बढ़ती जाति प्रथा, कुरीतियों पाबन्द तथा नशा को समाप्त करने पर सभी ने जोर दिया तथा किन्दू समाज मे काम के नाम पर आदिकाल से चली आ रही जातियों को समाप्त कर पिछड़ा एवं दलित वर्ग के नाम से जाने जानने हेतु पहचान दिये जाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर प्रान्तीय संयोजक आरपी मौर्य एडवोकेट, अध्यक्ष बृजभूषण यादव, रामखेलावन मौर्य, माता बदल सिंह लोधी, जिला संयोजक देव नाराण यादव, राजबहादुर पाल, अर्जुन, राजेश कुमार मौर्य एडवोकेट, एसके प्रजापति, सुधा मौर्य, जगदीश पासवान, राजकुमार मौर्य, श्यामलाल पाल आदि ने अपने-अपने विचार रख समाज मे फैली बुराईयों को दूर करने की बात कही।
Next Post