छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, ढाई घंटे बाद केन्द्र मे पहुंचे प्रष्नपत्र

फतेहपुर। परीक्षाओं को लेकर सरकार सख्त रूख अख्तियार कर रखा है कि परीक्षा केन्द्रों मे किसी भी सूरत मे नकल नही होने दी जायेगी लेकिन जनपद के करीब 24 परीक्षा केन्द्रों मे बीए और बीएससी की परीक्षायें सुबह सात बजे से दस बजे तक होनी थी लेकिन सुबह 9.30 बजे तक परीक्षा केन्द्रों पर पेपर नही पहुंच पाये जिससे हजारों छात्र इस बात को लेकर चिंतित दिखें हर किसी छात्र के मन मे सिर्फ यही सवाल उठ रहा था कि पेपर क्यों नहीं दिये जा रहे हैं छात्रों के चेहरे मे उनके भविष्य की चिंतायें साफ नजर आ रही थी। बताते चले कि सोमवार को बीए प्रथम वर्ष मे हिन्दी प्रथम और बीएससी मे रसायन विज्ञान का प्रथम पत्र का पेपर था जो समय से न पहुंचने पर लगभग ढाई घंटे बाद केन्दों मे प्रश्नपत्र पहुंचे जिसके बाद परीक्षायें शुरू हो सकी। मालूम हो कि जनपद के ज्यादातर स्कूलों मे इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी के तहत परीक्षा हो रही हैं लेकिन जब 9.00 बजे तक केन्द्रों मे पेपर नही पहुंचा तो छात्र-छात्राओं के माथे पर चिंतायें साफ दिख रही थी ऐसे मे सवाल यह उठता है कि जब प्रदेश सरकार परीक्षाओं के लिए सख्त रूख अख्तिार किये है तो ऐसे मे छात्र-छात्राओं के साथ इस तरह का खिलवाड़ क्यो हुआ जिससे परीक्षार्थियों को लगभग ढाई घंटे तक केन्द्र मे बैठकर प्रश्नपत्र का इंतजार करना पड़ा। वहीं परीक्षा केन्द्रों पर मौजूद प्रवक्ताओं तक को इस बारे मे कोई भी जानकारी नही दी गयी थी कि आखिर प्रश्नपत्र क्यों नही परीक्षा केन्द्र पर पहुंच रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.