बीओबी शुकुल बाजार द्वारा ऋण मुक्ति शिविर का हुआ आयोजन।

बीओबी शुकुल बाजार द्वारा ऋण मुक्ति शिविर का हुआ आयोजन।

दिनेश तिवारी
शुकुल बाजार अमेठी बैंक ऑफ बड़ौदा शुकुल बाजार द्वारा ऋण मुक्ति शिविर एवं रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ए के दास उप क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा रायबरेली रीजन रहे ।कार्यक्रम का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक एचएल सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ ।शाखा प्रबंधक एचएल सिंह ने बताया ऋण मुक्ति शिविर में बड़ी संख्या में ग्राहकों ने सहभागिता ली तथा भारी संख्या में ग्राहकों को ऋण मुक्ति योजना का लाभ दिया गया शाखा प्रबंधक एचएल सिंह ने बताया बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से पुराने एनपीए अकाउंट ओं को ऋण समायोजन के लिए भारी छूट दी जा रही है। जीन भी ग्राहकों का पुराना ऋण बकाया है खाता एनपीए हो चुका है वह शाखा में संपर्क करके ऋण मुक्ति योजना का लाभ ले सकते हैं। जिसके तहत ऋण दाताओं को भारी छूट दी जा रही है। शाखा प्रबंधक एसएन सिंह ने बताया इस ऋण मुक्ति शिविर एवं रात्रि चौपाल में 10 शाखाओं के शाखा प्रबंधक सहित फील्ड अफसर मौजूद रहे। वहीं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों ने भी इस आयोजन में सहभागिता की रात्रि चौपाल के तहत ऋण दाताओं प्रबुद्ध जनों एवं सभी बैंक कर्मचारियों के लिए नाश्ता और भोजन का भी प्रबंध रहा ।शाखा प्रबंधक एचएल सिंह ने कहा क्षेत्र के सभी पुराने बकायदा जिनका अकाउंट एनपीए हो चुका है योजना का लाभ ले सकते हैं तथा ऋण मुक्त हो सकते हैं इस योजना के लाभ के लिए शाखा प्रबंधक द्वारा क्षेत्र में वाहन पर माइक लगा कर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है ।वहीं क्षेत्र के बहुतायत लोगों ने योजना का लाभ लेते हुए बकाया धनराशि अपने खाते में जमा करके ऋण मुक्त हुए। ऋण मुक्त हुए लोगों ने योजना की सराहना की और कहा हम काफी समय से बैंक के कर्ज के तले दबे थे जिससे हमें मानसिक परेशानी हो रही थी लेकिन इस योजना का लाभ मिलने से हम ऋण मुक्त हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.