आईरा व संयुक्त प्रेस क्लब की टीम ने दी जिलाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं।
न्यूज़ वाणी ब्यूरो ( संजीव शर्मा ) इटावा । ‘ बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ ‘ अभियान के तहत फीमेल लिंगानुपात बढ़ने पर इटावा जनपद को देश में मिले विशेष स्थान को लेकर केंद्रीय मंत्री द्वारा दिल्ली में सम्मानित किए जाने पर आज ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन ( आईरा ) एवं संयुक्त प्रेस क्लब इटावा की टीम ने जिलाधिकारी श्री जे. बी. सिंह को बुके भेंट कर बधाई दी और शुभकामनाएं व्यक्त कीं ।
उल्लेखनीय है कि इटावा ज़िले में कुछ वर्ष पूर्व तक एक हज़ार पुरुषों की तुलना में महिलाओं का अनुपात सिर्फ 888 ही था , जो ज़िले में ज़िला प्रशासन के विशेष प्रयासों के चलते अब बढ़कर 939 हो गया है जिसके चलते पूरे देश में चयनित हुए टॉप टेन ज़िलों की सूची में समूचे उत्तर प्रदेश से इकलौते इटावा ज़िले का नाम शामिल हुआ ,जिसको लेकर 6 सितंबर को दिल्ली के अशोक होटल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इटावा के लोकप्रिय एवं सहज मिलनसार जिलाधिकारी जे.बी. सिंह को इस विशेष उपलब्धि केलिये बधाई पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
जिलाधिकारी को मिली इस गौरवपूर्ण उपलब्धि तथा सम्मान को समूचे इटावा का सम्मान मानते हुए आईरा व संयुक्त प्रेस क्लब इटावा की ओर से अध्यक्ष राजेन्द्र भसीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल वीएन चतुर्वेदी, महामंत्री सुधीर मिश्र, संयोजक डॉ. आशीष त्रिपाठी , उपाध्यक्ष संजय सिंह चौहान, मसूद तैमूरी,रघुबीर सिंह यादव, चंचल दुबे, विमल दुबे, आशू ने जिलाधिकारी जे.बी. सिंह को बुके भेंटकर बधाई दी तथा उनके और उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं भी व्यक्त कीं ।