युवक के साथ किया गया सायबर ठगी का प्रयास।
ऊँचाहार रायबरेली ब्यूरो
बढ़ रहे सायबर ठगी ने ना जाने कितनो को कंगाल कर दिया। ऐसी ही बढ़ती सायबर ठगी में कस्बे के गायत्री नगर ऊंचाहार निवासी अतीश कुमार के साथ एक सायबर ठगी का मामला और प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक अतीश कुमार को लिफाफा द्वारा डाक आया जिसमें अर्जेंट लेटर लिखा हुआ था तथा लिफाफे के अन्दर उदय मेडिसिन आयुर्वेदिक कम्पनी का एक स्क्रेच कूपन कार्ड तथा पंपलेट निकला जिसपर मोबाइल नम्बर लिखा हुआ था। उसी मोबाइल नम्बर जब अतीश कुमार ने बात किया तो उन्हें उन्हें बताया गया की आपको एक कार इनाम के तौर पर दिया जा रहा यदि आप कार नहीं ले सकते तो नकद राशि मिल जाएगी जिसपर अतीश कुमार ने नकद लेने की बात स्वीकार की किन्तु उन्हें बताया गया की आप पहले कुछ पैसा बैंक द्वारा हमे भेजना होगा । जिसपर अतीश को संदेह हुआ की ये कोई फ्रॉड है और उन्होंने फौरन नजर काटना चाहा परन्तु उन्हें गुमराह करने के लिए चार लाख दस रुपए। का एन ई एफ टी कर दिया जो अपूर्ण था वहीं पर चतुराई दिखाते हुए अतीश कुमार ने पूरे मामले को नजर अंदाज़ कर दिया और उन्हें बताया कि आज बैंक बन्द है और मै पैसे नहीं दे सकता । इस तरह से अतीश कुमार ने चतुराई से सायबर ठगी करने वालों। का मंसूबा फेल कर दिया