एनसीडी सेल एवं जिला एनसीडी क्लीनिक की टीम द्वारा विश्व हृदय दिवस पर एक गोष्ठी का हुआ आयोजन।
लखीमपुर-खीरी। जिला चिकित्सालय में एनसीडी सेल एवं जिला एनसीडी क्लीनिक की टीम द्वारा विश्व हृदय दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी थीम ‘अवर हर्ट योर हर्ट ‘ के जरिए हृदय को स्वस्थ रखने के गुरु मंत्र बताए गए। साथ ही हानिकारक खाद्य सामग्री, तंबाकू उत्पाद एवं मदिरा के सेवन से बचने एवं नियमित व्यायाम करने को भी बताया गया। उक्त कार्यक्रम के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय लखीमपुर-खीरी के मन कक्ष में नोडल चिकित्सक डॉ आरएस मदौरिया, जिला एनसीडी सेल के एफएलसी विजय वर्मा के संयुक्त तत्वाधान में एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरके वर्मा, नोडल अधिकारी जिला एनसीडी सेल डॉ रवीन्द्र शर्मा के संयुक्त दिशा निर्देशों से मरीजों का ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच स्टाफ नर्स शकील अहमद एवं नीरज कुमार द्वारा की गई। साथ ही काउंसलर राघवेंद्र सिंह द्वारा समस्त मरीजों को हृदय को स्वस्थ रखने के बारे में बताया गया। जिन मरीजों का बीपी या शुगर बढ़ा हुआ पाया गया उन्हें नियमित रूप से जांच एवं लाइफ स्टाइल बदलने के लिए जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में नोडल चिकित्सक डॉक्टर आरएस मधौरिया ने समस्त मरीजों को हृदय को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन कम से कम 5 किलोमीटर पैदल चलने के लिए आवश्यक बताया, फास्ट फूड इत्यादि के प्रयोग से बचने के लिए एवं शाम का भोजन 7 बजे तक करने की सलाह दी।पीडियाट्रिशियन डॉक्टर आरपी वर्मा ने उपरोक्त कार्यक्रम में अपना पूर्ण समय दिया एवं लोगों को हृदय को स्वस्थ रखने के बारे में सलाह भी दी। उक्त कार्यक्रम में काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव, नीरज एवं सेनेटरी अटेंडेंट मयंक इत्यादि मौजूद रहे।