अचानक जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री को देख डाक्टरो में मचा हडकम्प
विनोद कुमार दुबे न्यूज वाणी
गौरीगंज अमेठी तय कार्यक्रम से सुलतानपुर जा रहे उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह अचानक जिले के मलिक मोहम्मद जायसी सयुक्त जिला चिकित्सालय पहुँच निरीक्षण किया जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री को बिना किसी कार्यक्रम के देख वहा के स्टाप में अफरातफरी मच गई स्वास्थ्य मंत्री ने बताया की मैं सुलतानपुर जा रहा था तो मेरे रास्ते में जो भी अस्पताल या जिलास्पाताल पडता है तो मैं उसका निरीक्षण अवश्य करता हू साथ ही कहा की अभी दो दिन पहले महामहिम राजपाल जी आयी थी तो हमने सोचा क्यो ना चलकर स्वयं मेरे द्वारा जिला अस्पताल और निर्माणाधीन नये भवन का निरीक्षण किया जाए