कज़ियाना प्रधान की जाति प्रमाण पत्र का मामला गरमाया।

कज़ियाना प्रधान की जाति प्रमाण पत्र का मामला गरमाया।

एसडीएम ऊंचाहार ने डीपीआरओ से तलब की रिपोर्ट।
न्यूज़ वाणी/रायबरेली ब्यूरो। जगतपुर ब्लॉक के कजियाना गांव के प्रधान के खिलाफ चुनाव के दौरान नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए जाति प्रमाण पत्र का मामला गरमा गया है। मुक़दमे की सुनवाई करते हुए। एसडीएम ऊंचाहार ने डीपीआरओ को प्रधान के जाति प्रमाण पत्र के साथ ही अन्य प्रमाण पत्र न्यायालय को उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं। मुकदमे की अगली तारीख 6 दिसंबर तय की गई हैं।
जगतपुर ब्लॉक के कज़ियान गांव में मौजूदा प्रधान यास्मीन फातिमा हैं। पूर्व प्रधान शिव भजन साहू ने प्रधान यासमीन द्वारा नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए जाति प्रमाण पत्र पर आपत्ति जताई थी। आरोप है कि पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित सीट पर यास्मीन ने नामांकन कर के प्रधान का पद जीता था। यह भी आरोप लगाया गया कि यासमीन सामान्य जाति की है। लेकिन नामांकन पत्र में पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र लगाया है।
हाइकोर्ट के आदेश के बाद मामला एसडीएम ऊंचाहार के न्यायालय में विचाराधीन है।
मुकदमा संख्या 6/2018 में सुनवाई करते हुए एसडीएम ने डीपीआरओ को पत्र भेज कर यासमीन द्वारा नामांकन पत्र में जमा किये गए जाति के साथ ही अन्य प्रमाण पत्रों को न्यायालय में उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। हालांकि ये प्रमाण पत्र 29 नवंबर तक जमा हो जाने चाहिए थे। लेकिन अब 6 दिसंबर तक प्रमाण पत्र जमा कराने के आदेश दिए गए हैं। डीपीआरओ उपेंद्रराज सिंह का कहना है कि एसडीएम के न्यायालय से जो भी पत्र आया होगा, उसके हिसाब से नियमानुसार अभिलेखों को उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.