एक बार फिर रेप पीड़िता की हत्या की कोशिश, जिंदा जलाया, पांच गिरफ्तार

उन्नाव: एक बार फिर रेप पीड़िता की हत्या की कोशिश, जिंदा जलाया, पांच गिरफ्तार

न्यूज़ वाणी: उन्नाव से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आ गई. उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के हिन्दुनगर गांव में एक रेप पीड़िता को जिंदा जला दिया गया है. युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़िता को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

उन्नाव के बिहार थानाक्षेत्र के हिंदू भाटन खेड़ा गांव की युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था. इसके बाद दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. युवती इसी मामले की पैरवी के लिए गुरुवार को रायबरेली जा रही थी. गुरुवार की भोर में पीड़िता रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकडने बैसवारा स्टेशन के लिए निकली थी. हिंदू भाटन खेड़ा में सुबह चार बजे के करीब गांव के बाहर खेत में दोनों आरोपी व उसके तीन साथियों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसकी सूचना मिलते ही गांव में खलबली मच गई. बिहार क्षेत्र के हिंदू भाटन खेड़ा गांव के रहने वाले शिवम त्रिवेदी और शुभम त्रिवेदी ने 12 दिसंबर 2018 को इलाके की एक युवती को अगवा करके रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में गैंगरेप किया था. जिसका मुकदमा रायबरेली जिले के थाना लालगंज में पंजीकृत है और रायबरेली कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही हैं

उन्नाव पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर ने बताया कि घटना सुबह करीब चार बजे की है, डायल 100 पर घटना की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीड़िता को इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया है. युवती ने पांच आरोपियों के नाम पुलिस को बताए हैं. जिसमें से तीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिसमें एक रेप का आरोपी भी शामिल है और बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने दो टीम बनाई है.

पीड़िता की हालत गंभीर
उन्नाव में पीड़िता की हालत लगातार बिगड़ते जाने से उसको लखनऊ रेफर कर दिया गया. युवती करीब 90 प्रतिशत जल गई है और उसकी हालत काफी गंभीर है. लखनऊ के सिविल अस्पताल में पीड़िता को सुबह लाया गया. निदेशक डॉ डीएस नेगी के मुताबिक 90 फीसद बर्न है. पीड़िता लखनऊ में सिविल अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती है. पीड़िता को देखने एडीजी जोन एसएन सावंत सिविल अस्पताल पहुंचे. निदेशक डॉ. डीएस नेगी का कहना है कि इलाज के लिए अपनी पूरी टीम लगा रखी है. सिविल अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन डॉ. प्रदीप तिवारी पीड़िता का इलाज कर रहे हैं.

मुकदमा वापस लेने का लगातार दबाव
पीड़िता का कहना है कि आरोपी पक्ष की ओर से मुकदमा वापस लेने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था. उसने मुकदमा वापस नहीं लिया तो हमलावरों ने जान से मारने की कोशिश की.

बचाने के लिए हरसंभव कोशिश
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पीड़िता को जलाया गया है. उसे बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है. उसे लखनऊ रेफर किया गया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी हरीशंकर त्रिवेदी, शुभम त्रिवेदी व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य आरोपी फरार है. पुलिस सभी की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. हमने पीड़िता का स्टेटमेंट भी लिया है जो केस में बहुत महत्वपूर्ण होगा. डीजीपी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद रायबरेली में यह मुकदमा दर्ज हुआ

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एडीजी लखनऊ जोन पीड़िता के साथ हैं. इनके अलावा आईजी तथा कमिश्नर मौके पर हैं. डीएम देवेंद्र कुमार पाण्डेय तथा एसपी विक्रांतवीर भी मामले की जांच में स्वयं जुटे हैं. अगर इस मामले में पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. वरिष्ठ अधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं. घटना की गहन तफ्तीश की जा रही है. इस घटना से जुड़े कुछ और तथ्य भी मिले हैं, जिनकी पुलिस जाँच कर रही है.

प्रियंका गांधी ने साधा निशाना

इस दर्दनाक घटना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी रोष व्यक्ति किया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, कल देश के गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ-साफ झूठ बोला कि यूपी की क़ानून व्यवस्था अच्छी हो चुकी. हर रोज ऐसी घटनाओं को देखकर मन में रोष होता है. भाजपा नेताओं को भी अब फर्जी प्रचार से बाहर निकलना चाहिए.


 

Leave A Reply

Your email address will not be published.