फतेहपुर, न्यूज़ वाणी शहर के शान्तीनगर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय एथलेटिक्स जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर विजयी खिलाड़ियों व टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ढोल-ताशों की धुन पर ब्लाक चैम्पियन बनी विजयीपुर की टीम जमकर थिरकी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह के संयोजकत्व में दो दिवसीय एथलेटिक्स जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी। प्रतियोगिता में बीईओ मुख्यालय राकेश सचान पूरे समय बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में सभी का उत्साहवर्धन किया गया। समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण के दौरान सभी ब्लाकों के अध्यक्ष, मंत्री एवं ब्लाक व्यायाम शिक्षक मौजूद रहे। दूसरे दिन की प्रतियोगिता में 50 मी0, 100 मी0, 200 मी0, 400 मी0 एवं 600 मी0 दौड़ों के फाइनल मुकाबले हुए। गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, लम्बी कूद व ऊंची कूदों का परिणाम आया। इन सभी खेलों में बालिका वर्ग में चैम्पियन शिप रीना देवी विजयीपुर को मिली। 100 मी0, 200 मी0 दौड़ व लम्बी कूद में प्राथमिक स्तर पर आनन्द कुमार प्राथमिक विद्यालय गुरवल चैम्पियन बने। जूनियर स्तर चैम्पियनशिप में लम्बी कूद, बाधा दौड़, चक्रसंपण में बालिका वर्ग में यूपीएस बेर्राव हस्वा की सोनी व बालक वर्ग में यूपीएस सरौली विजयीपुर के सोनू विजयी घोषित हुए। ब्लाक चैम्पियन शिप में विजयीपुर पुनः विजयी घोषित हुयी दूसरे स्थान पर हस्वा की टीम रही। पुरस्कार वितरण के पश्चात ढोल-ताशों की धुन पर ब्लाक चैम्पियन बनी विजयीपुर की टीम जमकर थिरकी। जिला व्यायाम शिक्षक दिलीप सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।