फिर चर्चा में ताम्बेश्वर तिराहे का तालाब प्रकरण, प्रशासन निशाने पर

-छः माह बाद तालाब पुराई का काम फिर शुरू, इस बार सत्ता का आवरण ओढ़े है क़ब्ज़ेदार !

फ़तेहपुर। शहर के वीआईपी रोड पर स्थित ताम्बेश्वर तिराहे का बहुचर्चित तालाब प्रकरण फिर चर्चा में है। विगत जून माह में क़ब्ज़ेदारो ने बलात तालाब को पाटकर लगभग चार फ़िट ऊँचाई तक पुराई करा दी थी, किंतु मामला चर्चा में आने के बाद केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति के हस्तक्षेप के बाद डीएम ने पुराई रुकवा दी थी। डेढ़ बीघे के क़रीब इस तालाबी भू-भाग का एक नर्सिंग होम संचालक से पौने चार करोड़ के क़रीब में पुनः सौदा तय होने के बाद इन दिनो इस पर मिट्टी पुराई का काम दिन रात चल रहा है।
ग़ौरतलब है कि शहर के पटेल नगर चौराहे पर हनुमान मंदिर के पीछे एक क़ीमती सरकारी भूखण्ड को सत्ता के इशारे पर चोरी छिपे बिकवाने की साजिस में अपनी फ़ज़ीहत करवा चुके कुछ राजस्व अधिकारियों ने फिर सत्ताई अलंबरदारो के इशारे पर ताम्बेश्वर तिराहे के पुराने तालाब को ठिकाने लगवाने का ताना-बाना बुना है। ख़बर है कि तहसीलदार सदर विदुषी सिंह के स्तर से सम्बंधित पत्रावली को दुरुस्त कराकर इस तालाब में मिट्टी पुराई का काम फिर से शुरू किया गया है।
ज्ञातव्य रहे कि इस तालाब को अपनी भूमिधरी ज़मीन बताने वाले अभी भी उस प्रशासनिक सवाल का जवाब नहीं दे पाये है, जिसमें उनको बैनामा करने वालों के पास यह ज़मीन कहा से आई के साक्ष्य देने को कहा गया था! बड़ी बात यह है कि केन्द्रीय मंत्री निरंजन ज्योति का आवास भी इस भूखण्ड के निकट है और कुछ ही दूरी पर सदर विधायक विक्रम सिंह का भी आवास है किंतु किसी की भी नज़र इस बड़े क़ब्ज़े पर अब तक नहीं पड़ी है। इतना ही नहीं वीआईपी रोड होने के कारण दिन भर अधिकारियों का इस मार्ग से आना-जाना बना रहता है किन्तु सरकारी ज़मीन (तालाब) की फ़िक्र किसी को लेसमात्र न होने से इस तालाबी भूखण्ड पर बहुत जल्द एक बड़े नर्सिंग होम का निर्माण शुरू करने की तैयारियाँ शुरू हो चुकी है …

Leave A Reply

Your email address will not be published.