खेल , किंग्स इलेवन पंजाब ने पुराने होम ग्राउंड का साथ नहीं छोड़ने का फैसला किया है। आईपीएल सीजन-2020 में टीम अपने सभी 7 होम मैच आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में ही खेलेगी। किंग्स इलेविन पंजाब के सीईओ सतीश मेनन ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मोहाली ही हमारा होम ग्राउंड रहेगा। हमने पिछले सीजन में लखनऊ ग्राउंड को एक ऑप्शन के तौर पर देखा था, लेकिन बात नहीं बनी।
टीम मैनेजमेंट ने ये भी साफ कर दिया कि कप्तानी पर फैसला ऑक्शन के बाद लिया जाएगा। इससे पहले बात हो रही थी कि रविचंद्रन अश्विन के दिल्ली के साथ जुड़ने के बाद लोकेश राहुल को कप्तानी का जिम्मा दिया जा सकता है, लेकिन मैनेजमेंट इस पर फैसला लेगा। इस बार अनिल कुंबले टीम के कोच हैं और वे कई बदलाव नए सीजन के लिए कर सकते हैं।
जॉन्टी रोड्स होंंगे टीम के फील्डिंग कोच
जॉन्टी रोड्स टीम के फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। दोनों इससे पहले मुंबई के साथ थे। हेड कोच अनिल कुंबले नए प्लेयर्स अपने साथ जोड़ना चाहेंगे और टीम के पास ऑक्शन के लिए 42.70 करोड़ रुपए पर्स में बचे हैं। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल पुनीत बाली ने कहा कि मोहाली में 7 मैच कराने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। एसोसिएशन ने हमेशा किंग्स इलेवन पंजाब को सपोर्ट किया है। यहां पर 7 मैच होने से फैंस को तो फायदा होगा ही, साथ में यंगस्टर्स को भी सीखने का मौका मिलेगा।