कानपुर न्यूज़ वाणी ओम जन सेवा संस्थान कानपुर नगर समाजसेवा का अनूठा परिचय दे रही है । जो हर महीने बैंक खाते में क्षमतानुसार राशि जमा करते हैं। यह राशि उन गरीब बच्चों की पढ़ाई और समाज पर खर्च की जाती है, आज कानपुर नगर के गुजैनी गांव में ओम जन सेवा संस्थान के द्वारा बच्चों को गर्म कपड़े तथा खाने की चीजें वितरित की गई । बुजुर्ग महिलाओं को भी गर्म कपड़े एवं साड़ी दी गई।संस्था द्वारा केवल बच्चों की शिक्षा पर ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संवर्धन के लिए भी अनूठे कार्य किए जा रहे हैं। जेल में बंद महिला कैदी एवं बच्चों को कपड़े वितरण एवं, स्कूलों पार्क में पौधे रोपकर हरियाली विकसित की जा रही है। खास बात यह है कि संस्था के कुछ ही सदस्य जिले में और जिले के बाहर भी रहते हैं पिछले दो साल से ओम जन सेवा संस्थान के पदाधिकारी व सदस्य समाज हित के कार्यों में भागीदारी निभाकर जनहित के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। जिसमे ओम जन सेवा संस्थान के सदस्यों ने संकल्प लिया है कि वह समाज में ऐसे ही कार्य करते रहेंगे जिले एवं अन्य जिलों में भी कार्य करते रहेंगे। सखी मानव सेवा समिति की प्रबंधक नमिता सिंह ने भी समाज में अच्छे कारों को करने का वीणा लिया है ओम जन सेवा संस्थान के संस्था में डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक के साथ अन्य लोग भी जुड़े हुए हैं। जो पूरी निष्ठा के साथ समाज हित के कार्यों में मदद को तैयार रहते हैं। ओम जन सेवा संस्थान कानपुर नगर एवं सखी मानव सेवा समिति फतेहपुर के तत्वाधान में आज कार्य क्रम किया गया।कार्यक्रम में सम्मिलित रहे ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) नमिता सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता ,पारूल अग्रहरि, सुनीता अग्रवाल ,नेहा शर्मा, कुसुम शुक्ला, मनोरमा श्रीवास्तव रामकिशोर, दिलीप मिश्रा, टीकमदास, जावेद आलम, अफसर जहां, आशीष गुप्ता, राजा गुप्ता , आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे