नई दिल्ली, भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात में नरेंद्र बत्रा ने भारतीय खिलाड़ियों के टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने के अलावा साल 2026 में होने वाले यूथ ओलंपिक की मेजबानी के लिए भी सरकार से समर्थन की मांग की।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) के भी सदस्य नरेंद्र बत्रा ने कहा कि बोली पेश करने से पहले नई दिल्ली, मुंबई और भुवनेश्वर में से एक शहर को मेजबान के रूप में चुना जाएगा। आइओसी इसके बाद स्वीकृति के लिए भारतीय बोली का आकलन करेगा। युवा ओलंपिक 2026 के लिए बोली प्रक्रिया अगले साल शुरू होने की उम्मीद है।
75वें आजाद दिवस पर हो सकता है आयोजन
Indian Olympic Association के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने साथ ही अमित शाह के साथ आइओसी के 2023 सत्र की मेजबानी मुंबई में करने पर भी चर्चा की। आइओसी सत्र एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है जिसमें ओलंपिक संस्था के सभी सदस्य और अधिकारी मौजूद रहते हैं। आइओए देश के 75वें स्वतंत्रता वर्ष के दौरान इसकी मेजबानी करना चाहता है।
टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों की अमित शाह को दी जानकारी
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के भी अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने कहा, “अमित शाह को भी 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय टीम की तैयारी और ट्रेनिंग की जानकारी दी गई।” बैठक के दौरान सरकार की प्रमुख योजनाओं खेलो इंडिया यूथ गेम्स, फिट इंडिया मूवमेंट और टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना पर भी चर्चा की गई।
आपको बता दें, भारत में अभी तक कभी भी ओलंपिक गेम्स की मेजबानी नहीं हुई है। ऐसे में भारत यूथ ओलंपिक के जरिए भारत में सबसे बड़े गेम्स का दावा पेश करना चाहता है। ऐसे में अगर मोदी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के चलते आयोजन के लिए राजी हो जाती है तो फिर देश में खेलों की स्थिति में सुधार होने की संभावना है।