विजयवाड़ा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस समय घरेलू स्तर पर रणजी ट्रॉफी का आयोजन कर रहा है। इसी टूर्नामेंट का एक मैच विजयवाड़ा में खेला जा रहा है। यहां के Dr. Gokaraju Liala Gangaaraju ACA Cricket Ground पर विदर्भ और आंध्रा की टीम के बीच खेले जा रहे रणजी मैच में उस दौरान खिलाड़ियों के होश उड़ गए, जब मैदान पर सांप ने एंट्री मारी।
सोमवार को इस मुकाबले को कुछ ओवर फेंके जाने के बाद मैदान पर सांप की एंट्री हुई जो करीब-करीब पिच तक पहुंच चुका था। मैदान में सांप के होने का पता जब खिलाड़ियों को लगा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में मैच रोकना पड़ा और ग्राउंड स्टाफ ने सांप को मैदान से बाहर कराया और फिर मैच शुरू हो सका। इस पूरे वाकये का वीडियो खुद बीसीसीआइ ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है।
ग्राउंड स्टाफ ने सांप को निकाला बाहर
घरेलू स्तर की क्रिकेट के लिए बीसीसीआइ द्वारा बनाए गए आधिकारिक ट्विटर हैंडल बीसीसीआइ डोमेस्टिक वाले अकाउंट पर कुछ सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सांप को दिखाया गया है। इसमें कुछ ग्राउंड्समैन भी नज़र आ रहे हैं, जो सांप को मैदान से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, विदर्भ के विकेटकीपर अक्षय वडकर भी खड़े हैं, जो काफी परेशान लग रहे हैं।