व्यापारी पेन्शन योजना शिविर का आयोजन

न्यूज़ वाणी/  फतेहपुर न्यूज़ वाणी उद्योग व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के निर्देशन में कस्बा धाता में धाता व्यापार मण्डल द्वारा लल्लू केसरवानी हाता में  व्यापारी पेन्शन योजना शिविर लगाया गया, जिसका शुभारम्भ धाता चौकी प्रभारी माo अर्जुन सिंह जी ने किया , रजिस्ट्रेशन हेतु 18 वर्ष से 40 वर्ष आयु ,आधार नम्बर बैंक खाता संख्या व मोबाइल नंबर द्वारा 55 रुपये से 200 रुपये  अंश राशि सम्मलित कराते 52 व्यपारियो ने पेन्शन योजना का लाभ लिया, धाता अध्यक्ष बाबूलाल केसरवानी ने शुभारम्भ करते समय धाता चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह का  पुष्पहार पहनाकरस्वागत  किया व व्यपारियो को सन्देश दिया, माoप्रधानमंत्री जी द्वारा व्यपारियो हेतु हितकर भविष्य निधि योजना अत्यंत क्षेष्ठ है ज्यादा से ज्यादा व्यापारी श्रमिक किसान आदि पेन्शन योजना में रजिस्ट्रेशन कराते लाभ प्राप्त करे                    धाता महामंत्री जुगलकिशोर केसरवानी ने कहा व्यपारियो की सरलता, सुगमता,  हेतु धाता व्यापार मण्डल सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करता रहा है  शीघ्र ही कस्बा धाता में व्यापारी पेन्शन योजना का दूसरा शिविर लगवाकर व्यपारियो को लाभवन्तित कराया जाएगा साथ ही व्यपारियो की सुविधा हेतु अन्य सम्बन्धित विभागों के शिविर भी लगवाये जाएंगे शिविर में श्री अर्जुन सिंह बाबूलाल केसरवानी जुगलकिशोर केसरवानी अभिषेक सिंह संजय केसरवानी राजकुमार सिंह हरिचरण सिंह सहित अनेक सहयोगी व भारी संख्या में  पेन्शन योजना में सम्मलित होने हेतु व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.