HIGHLIGHT
- दिल्ली-एनसीआर में एकबार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ा
- गाजियाबाद में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया
- एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 456 ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची
दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर आज बढ़ा हुआ है। यहां कई इलाकों में हवा बेहद खराब है।पटपड़गंज इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 403 तक पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 341 पर है।गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 456 ‘गंभीर’ श्रेणी में है। इसरो आज एक और ऐतिहासिक कदम छूने वाला है। इसरो आज RISAT-2BR1 सैटेलाइट को लॉन्च करेगा। इसरो आज दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर RISAT-2BR1 और 9 वाणिज्यिक उपग्रहों को प्रक्षेपित करेगा। यह सैटेलाइट आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किए जाएंगे।RISAT-2BR1 एक रडार इमेजिंग पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है जिसका वजन लगभग 628 किलोग्राम है।
10:31 AM
छत्तीसगढ़ में शीर्ष माओवादी नेता की मौत
छत्तीसगढ़ में शीर्ष माओवादी नेता की मौत हो गई है। बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि शीर्ष माओवादी नेता रमन्ना की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। सुरक्षा बलों को दो दिन पहले सूचना मिली कि भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति के एक सदस्य की मृत्यु हो गई है। हम रिपोर्टों का सत्यापन कर रहे हैं।
10:18 AM
लोकसभा में कांग्रेस का स्थगन
लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक कोडिकुन्निल सुरेश ने देश में व्याप्त अशांति और संघर्ष पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
10:01 AM
संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन की लाइब्रेरी में पहुंच गए हैं।
09:59 AM
बॉक्सर सुमित सांगवान डोप टेस्ट में फेल
बॉक्सर सुमित सांगवान डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए हैं। सुमित सांगवान को एसिटाज़ोलमाइड के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है, जिसे विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा प्रतिबंधित किया गया है।
09:31 AM
आज राज्यसभा में पेश होगा नागरिकता संशोधन बिल
नागरिकता संशोधन विधेयक आज राज्यसभा में पेश होगा। विपक्षी नेताओं में से जो राज्यसभा में सिटिजनशिप विधेयक के दौरान बोलेंगे उनमें कांग्रेस से कपिल सिब्बल, तृणमूल कांग्रेस से डेरेक ओ ब्रायन और समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव शामिल हैं।
09:28 AM
अफगानिस्तान में बम विस्फोट
अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस के करीब परवन प्रांत के बगराम जिले में एक विस्फोट हुआ है। अफगानिस्तान मीडिया की ओर से यह जानकारी दी गई है।
08:59 AM
सेना में शामिल हुए असॉल्ट राइफल
भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अभियानों के लिए 10,000 असॉल्ट राइफलों के पहले बैच को शामिल करना शुरू कर दिया है। भारत ने अपनी अग्रिम पंक्ति के सैनिकों को अधिक सक्षम बंदूकों से लैस करने के लिए फास्ट ट्रैक प्रक्रियाओं के तहत 72,400 राइफलों की आपूर्ति के आदेश दिए हैं।
08:30 AM
दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण
दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर आज बढ़ा हुआ है। यहां कई इलाकों में हवा बेहद खराब है।पटपड़गंज इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 403 तक पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में 341 पर है।
08:14 AM
महिला कॉस्टेबल ने की मनचले की पिटाई
कानपर में एक महिला कॉस्टेबल ने मनचले की पिटाई की है। कानपुर के बिठूर इलाके में एक महिला कांस्टेबल ने स्कूल जाने वाली लड़कियों को परेशान करने के आरोप में एक व्यक्ति की पिटाई की।
07:56 AM
प्याज चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार
मुंबई में पुलिस ने प्याज की चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।मुंबई के डोंगरी इलाके में 5 दिसंबर को दो दुकानों से 21,160 रुपये की प्याज चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
07:45 AM
गाजियाबाद में फिर बढ़ा प्रदूषण
दिल्ली-एनसीआर में एकबार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। गाजियाबाद में आज सुबह वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 456 गंभीर श्रेणी में है।
07:39 AM
इसरो आज RISAT-2BR1 सैटेलाइट करेगा लॉन्च
इसरो आज एक और ऐतिहासिक कदम छून वाला है। इसरो आज RISAT-2BR1 सैटेलाइट को लॉन्च करेगा। इसरो आज दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर RISAT-2BR1 और 9 वाणिज्यिक उपग्रहों को प्रक्षेपित करेगा। यह सैटेलाइट आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किए जाएंगे।RISAT-2BR1 एक रडार इमेजिंग पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है जिसका वजन लगभग 628 किलोग्राम है।