सीकर. अजीतगढ़ इलाके से बरातियों से भरी बस पाली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस सवार करीब 15 लोग घायल हो गए। जिसमें से 5 की हालत गंभीर है। जिन्हें ब्यावर अस्पताल रैफर किया गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
अजीतगढ़ कस्बे के सांवलपुरा तंवरान गांव के मोहनलाल शर्मा के बेटे की शादी में बाराती मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे अंबाजी (गुजरात) के लिए रवाना हुए थे। बस में 53 बाराती सवार थे। बुधवार को बस पाली जिले के पिपल्या गांव पहुंची। यहां बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा कर खाई में पलट गई। अलसुबह बस पलटने से काफी लोग नींद में थे। इसमें करीब 15 लोग घायल हुए, जिनको नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
थोड़ी देर पहले ही कटी थी बिजली, नहीं हो सकता था बड़ा हादसा
बस अनियंत्रित होकर जिस बिजली के पोल से टकराई, उसकी कुछ देर पहले ही बिजली कटी थी। अगर बिजली आपूर्ति चालू रहती तो करंट फैलने से बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि बिजली सप्लाई बंद थी।