पत्थलगांव के तत्कालीन थानेदार ने युवती से दुष्कर्म किया था, पुलिस जांच में दोषी साबित

रायगढ़. छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के पत्थलगांव थाने में प्रभारी रहे ओम प्रकाश ध्रुव ने शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म किया। आरोपी थाना प्रभारी ने युवती को रायगढ़ के एक होटल में कई बार बुलाया। इस मामले में हुई जांच के बाद दोषी मानते हुए रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने आरोपी थानेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार देर शाम एक पुलिस टीम जशपुर के लिए रवाना हो गई।

4 अगस्त को महिला के घर आए थे टीआई

  1. वार्ड नंबर-6 निवासी महिला का आरोप था कि पत्थलगांव थाने में टीआई रहे आेमप्रकाश ध्रुव ने शादी का झांसा देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया। वह रायगढ़ के एक होटल में उसे बार-बार बुलाते थे। महिला के अनुसार, 4 अगस्त को पत्थलगांव टीआई ओमप्रकाश ध्रुव उसके घर आए थे। यहां युवती के माता-पिता और अन्य लोगों की मौजूदगी में दोनों की बात हुई। युवती ने आरोप लगाया था कि पहले टीआई ने शादी की बात कही थी।
  2. हालांकि बाद में इंकार करने लगा। घर आने पर जब लोगों के बीच समझौता शुरू हुआ था तो भी टीआई ने शादी से साफ इंकार कर दिया। इसके कुछ दिनों बाद ही सब बाते भूल कर माफी मांग रहे थे। यौन उत्पीड़न की शिकायत पर जशपुर की एएसपी उनैजा खातून रायगढ़ से पीड़ित महिला के घर उनका बयान लेने आई थी। पीड़िता ने अपने बयान में सारा घटनाक्रम एएसपी को बताया। महिला का आरोप था कि टीआई ने उसका फोन हैक करके सारे फोटो डिलीट कर दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.